Aishwarya Rai Bachchan Net Worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 1994 में ‘मिस वर्ल्ड’ का ख़िताब जीता था. तब से लेकर आज तक वो बॉलीवुड पर क्वीन की तरह राज कर रही हैं. ऐश्वर्या ने भले ही अब फ़िल्में करना कम कर दिया है मगर इनकी लाइफ़स्टाइल हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. इन्होंने साल 1997 में मणि रत्नम निर्देशित तमिल फ़िल्म ‘Iruvar’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. साल 1997 में ही ऐश्वर्या ने फ़िल्म ‘और प्यार गया’ से अपना हिंदी फ़िल्म डेब्यू भी किया था. इसमें उनके साथ बॉबी देओल थे.
ये भी पढ़ें: महंगी कारों की शौक़ीन हैं ‘The Kerala Story’ की एक्टर अदा शर्मा, जानिए उनकी Net Worth
ऐश्वर्या को फ़िल्म इंडस्ट्री में 26 साल हो गए हैं इन दो दशकों में इन्होंने कई बेहतरीन फ़िल्में दी हैं, जिनमें साल 1998 की सबसे सबसे महंगी तमिल फ़िल्म ‘जींस’, ‘आ अब लौट चलें’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘ताल’, ‘जोश’, ‘मोहब्बतें’, ‘देवदास’, ‘ख़ाकी’, ‘धूम 2’, ‘गुरु’, ‘जोधा अकबर’, एंथिरन, ‘सरबजीत’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में शामिल हैं. अब ऐश्वर्या पोन्नीयन सेल्वन 2 से साउथ में भी काफ़ी सराहना बटोर रही हैं. ये फ़िल्म 28 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी.
26 सालों से बॉलीवुड में एक्टिव ऐश्वर्या राय बच्चन की फ़िल्मों के बारे में तो जान लिया अब इनकी नेट वर्थ (Aishwarya Rai Bachchan Net Worth) और लग्ज़री लाइफ़स्टाइल के बारे में जानते हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन नेट वर्थ (Aishwarya Rai Bachchan Net Worth)
siasat के अनुसार, भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन की नेट वर्थ 800 करोड़ रुपये है.
प्रति फ़िल्म फ़ीस (Fees Per Film)
Mid-day के अनुसार, ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड में सबसे अधिक फ़ीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो प्रति फ़िल्म 10 से 12 करोड़ रुपये लेती हैं. इन्होंने अपनी आने वाली फ़िल्म रात और दिन के रीमेक के लिए यही फ़ीस चार्ज की है.
ब्रांड एंडोर्समेंट्स (Brand Endorsements)
ऐश्वर्या राय बच्चन न केवल भारत में बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी कई बड़े ब्रांड्स का चेहरा हैं. कई सालों से, वो L’Oréal और Swiss Luxury watch Longines के साथ जुड़ी हुई हैं. Exchange4media के अनुसार, ऐश्वर्या ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना लगभग 80 से 90 करोड़ रुपये कमाती हैं, जो एक दिन का क़रीब 6-7 करोड़ रुपये होता है. इन सालों में, ऐश्वर्या LUX, Nakshatra Diamond Jewellery, Coca-Cola, Lodha Group, Pepsi, Titan Watches, Lakmé Cosmetics, Casio Pager, Philips, Palmolive, Cadbury, Fuji Films, Kalyan Jewellers, De Beers Diamonds, Elegance, and TTK Prestige Group का हिस्सा रही हैं.
Luxury Car Collection
Rolls Royce Ghost
क़ीमत: 7.95 करोड़ रुपये
Lexus LX 570
क़ीमत: 2.33 करोड़ रुपये
Audi A8 L
क़ीमत: 1.56 करोड़ रुपये
Mercedes Benz S350d Coupe
क़ीमत: 1.60 करोड़ रुपये
Mercedes-Benz S500
क़ीमत: 1.69 करोड़ रुपये
Real-Estate Properties
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन माता-पिता अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ जलसा में रहते हैं. Mid-Day की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के जुहू स्थित जलसा की क़ीमत 112 करोड़ रुपये है.
दुबई में लग्ज़री विला (A Luxurious Villa In Dubai)
Times of India के मुताबिक़, ऐश्वर्या राय बच्चन का दुबई के Sanctuary Falls इलाक़े में एक आलीशान विला है, जिसकी क़ीमत 16 करोड़ रुपये के क़रीब है.
मुंबई में 21 करोड़ का अपार्टमेंट (A 21 Crore Apartment In Bandra)
ऐश्वर्या राय बच्चन ने 2015 में बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक प्रीमियम रेज़ीडेंशियल टॉवर में 5-BHK अपार्टमेंट ख़रीदा था, जो 5,500 वर्ग फ़ुट में बना है और इसकी क़ीमत 21 करोड़ रुपये है.
वर्ली में आलीशान अपार्टमेंट (Luxury Apartment In Worli)
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के पास वर्ली, मुंबई में Skylark Towers के 37वें फ़्लोर पर शानदार फ़्लैट है, जिसकी क़ीमत 41 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें: मुंबई में आलीशान घर और करोड़ों में नेटवर्थ, असलियत में राजाओं की तरह जीते हैं नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी
ऐश्वर्या राय बच्चन फ़िल्म्स और ब्रांड्स के अलावा बिज़नेस से भी अच्छा कमाती हैं. इन्होंने Environmental Intelligence Startup Ambee नामक कंपनी में इंवेस्ट किया है. बेंगलुरु स्थित इस स्टार्टअप में 1 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसके अलावा, Possible नाम के एक हेल्थकेयर स्टार्टअप पर भी इंवेस्ट किया है. ऐश्वर्या ने कुछ साल पहले महाराष्ट्र में एक Wind Power Project के लिए भी फ़ंडिंग की थी.
वर्कफ़्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन की फ़िल्म जेलर आने वाली है.