ऐश्वर्या राय की डुप्लीकेट मानषी नाइक ने रचाई शादी और तस्वीरें दुनिया को चौंका रही हैं

Akanksha Tiwari

इन दिनों अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल एक्ट्रेस मानषी नाइक सुर्खियों में हैं. मानषी मराठी फ़िल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं और हाल ही में वो प्रदीप खरेरा के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. शादी के जोड़े में मानषी बिल्कुल ऐश्वर्या राय की तरह दिख रही हैं. ज़िंदगी के ख़ास दिन पर मराठी अभिनेत्री बिल्कुल वैसी दिख रही थी, जैसी ऐश्वर्या फ़िल्म ‘जोधा अक़बर’ में दिखी थीं.

indianexpress

ऐश्वर्या सी आंखें, ऐश्वर्या सा अंदाज़ और ऐश्वर्या के गेटअप में मानषी को देख कर हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर फ़ैंस उनकी तुलना ऐश्वर्या से कर हैं, जो ज़ायज़ भी है. मानषी की वेडिंग तस्वीरें देखने के बाद आप भी हमारी बात से सहमत होंगे. ये देखिये:

क्यों रह गये न चौंकान्ना. कोई बात नहीं ऐसा रिएक्शन दुनिया दे रही है. बता दें कि प्रदीप खरेरा और मानषी काफ़ी टाइम तक रिलेशनशिप में थे. इसके बाद उन्होंने पिछले साल नवबंर में सगाई रचा ली थी. मराठी फ़िल्मों के अलावा उन्होंने TikTok पर भी काफ़ी लोकप्रियता हासिल की थी.

अब आप बताओ आपके मानषी, ऐश्वर्या लगी या नहीं? और हां दोनों को ज़िंदगी के नये सफ़र की बधाई. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”