ऐश्वर्या राय बच्चन, जिन्हें दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत महिला जाता है, और ये कोई अतिश्योक्ति भी नहीं है क्योंकि वो हैं ही इतनी ख़ूबसूरत. करोड़ों दिलों पर आज भी राज़ करने वाली ऐश्वर्या राय सिर्फ़ लड़कों की फ़ेवरेट नहीं हैं, बल्कि उनकी तरह दिखना, बात करना और हंसना हर लड़की का ख़्वाब होता है.
उनकी ख़ूबसूरती की इंतहां तो देखिए कि मात्र उन जैसी दिखने वाली लड़कियों को भी लोगों की अटेंशन मिलती है. इसका उदाहण स्नेहा उलाल जैसी एक्ट्रेस हैं.
लेकिन देश में ही क्यों अब इस ख़ूबसूरत लेडी जैसी दिखने वाली एक्ट्रेस पाकिस्तान में भी फ़ेमस हो रही हैं, हाल ही में सोशल मीडिया पर आमना इमरान नाम की इस लड़की के कई वीडियोज़ वायरल हुए हैं, जिसमें वो ऐश्वर्या के अलग-अलग गानों पर थिरकती नज़र आ रहीं हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन से अमना का चेहरा काफ़ी मिलता है इसकी गवाह उनकी ये तस्वीर ही है.
उन्होंने ऐश्वर्या की कई फ़िल्मों के लुक्स को कॉपी किया है. जिसमें ‘ए-दिल है मुश्किल’, ‘देवदास’ और ‘ख़ाकी’ मुख्य फ़िल्में हैं.
इसके साथ ही ऐश्वर्या के डायलॉग को भी कॉपी कर के आमना ने अपने वीडियोज़ सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हुए हैं.
आमना इमरान और उन जैसी लड़कियों के लिए सच में बहुत बड़ी बात है कि वो ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी दिखती हैं, शायद यही कारण है कि उन्हें सबसे ख़ूबसूरत महिला होने का ख़िताब आज भी दिया जाता है और उनकी झील सी नीली जादू भरी आंखों की मुरीद पूरी दुनिया है.