ऐश्वर्या ने एक मैगज़ीन के लिये कवर फ़ोटोशूट कराया, अब इस फ़ोटो से लोगों की निगाहें नहीं हट रही हैं

Akanksha Tiwari

हर दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई तस्वीर या वीडियो वायरल होता रहता है. इन दिनों अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की तस्वीर पर काफ़ी चर्चा हो रही है. दरअसल, ऐश्वर्या ने हाल ही में Peacock Magazine के लिये फ़ोटोशूट कराया था. वहीं अब मैगज़ीन के कवर पेज पर ऐश्वर्या का स्टनिंग लुक देख कर सब हैरान हैं. कवर पेज पर ऐश्वर्या की ख़ूबसूरती और अदाओं की तारीफ़ में शब्द कम पड़ रहे हैं. 

ऐश्वर्या लॉन्ग रेड आउटफ़िट में बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं. ये तस्वीर जो भी देख रहा है, उनकी तारीफ़ में चंद शब्द कहे बिना खु़द को रोक नहीं पा रहा है. ऐश्वर्या की ये तस्वीर Shane Peacock ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. तस्वीर के साथ ऐश्वर्या के लिये एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा गया है. कैप्शन है, ‘अ टाइमलेस स्टार’. पीकॉक मैगज़ीन की तरफ़ से कैप्शन में लिखा, The Peacock Magazine ऐश्वर्या बच्चन के साथ मैगज़ीन के अपने फ़र्स्ट प्रिंट इश्यू की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है. इसे न्यूयॉर्क शहर की सड़कों पर शूट किया गया था.   

ऐश्वर्या की इस तस्वीर पर अब बहुत सारे लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. 

आइये इस बात पर ख़ूबसूरती की मिसाल ऐश्वर्या राय बच्चन की कुछ और ख़ूबसूरत तस्वीरें देखते हैं: 

1. Cannes में ऐश्वर्या का ग़ज़ब लुक.

News18

2. 2017 में भी ऐश्वर्या कांस में जलवे बिखेर रहीं थीं. 

News18

3. रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरती विश्व सुंदरी. 

hindustantimes

4. ख़ूबसूरती. 

vervemagazine

5.  क्या कहने!

harpersbazaararabia

ऐश्वर्या राय बच्चन की ख़ूबसूरती पर कुछ कहना है, तो कमेंट में कह सकते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”