जिसे सब अजय देवगन की ग़लती समझ रहे थे, वो तो Prank निकला!

Ravi Gupta

सोमवार की शाम 5 बज कर 11 मिनट पर अजय देवगन ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि ‘काजोल देश में नहीं है. उन्हें 982012330 पर WhatsApp कर सकते हैं.’

उनके इस ट्वीट पर बवाल हो गया. लोग काजोल का नंबर सेव कर उन्हें WhatsApp करने लगे. कई लोगों ने इस ट्वीट के मज़े भी लिए. अजय देवगन के इस ट्वीट को 4371 लोगों ने रि-ट्वीट किया तो लगभग 3600 लोगों ने इस ट्वीट पर रिप्लाई किया.

जनता समझ रही थी कि उन्होंने आज तीर मार लिया है, तभी अजय देवगन दोबारा ट्वीट कर के सबका पोपट कर दिया.

ये एक प्रैंक था

ट्वीट ट्रोल होने के बाद अजय देवगन ने कहा, ‘फ़िल्म सेट पर प्रैंक अब पुराना फ़ैशन हो चुका है. तो मैंने आप लोगों के लिए इसे सोशल मीडिया पर यहां करने की कोशिश की.’ इस पर काजोल ने रिप्लाई किया था कि ‘ लगता है तुम्हारें प्रैंक स्टूडियो से बाहर कर दिए हैं, लेकिन घर पर इनकी बिल्कुल भी एंट्री नहीं होने वाली.’

feature image: The Social Monk

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”