Ajay Devgn Auto Driver : अजय देवगन (Ajay Devgn) की गिनती बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में की जाती है. इसके साथ ही उनके ऑनस्क्रीन कैरेक्टर्स को भी लोग ख़ूब प्यार देते हैं. चाहे रोहित शेट्टी की फ़िल्म में उनका एक्शन सीक्वेंस हो या फिर कैमियो रोल, अजय अपने हर कैरेक्टर को ऑडियंस से कनेक्ट करने के लिए पूरी जान लगा देते हैं. मौजूदा समय में वो अपनी अपकमिंग फ़िल्म ‘भोला’ के प्रमोशन में बिज़ी हैं. ये लोकेश कंगाराज की फ़िल्म ‘कैथी’ की ऑफ़िशियल रीमेक है.
हाल ही में उनके प्रमोशनल इवेंट के दौरान एक फ़ैन ने एक्टर से पूछा कि वो आख़िरी बार ऑटो में कब बैठे थे. इसके जवाब में अजय ने अपने अतीत से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा शेयर किया, जिसके बारे में आइए आपको बताते हैं.
अजय ने रेडियो चैनल पर शेयर किया क़िस्सा
अजय ने बताया साल 1998 में वो पुणे में अपनी फ़िल्म ‘मेजर साब’ की शूटिंग कर रहे थे. एक दिन अमिताभ बच्चन ने उन्हें अपने साथ एक पार्टी में चलने के लिए कहा. डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद एक्टर्स ने अपने ड्राइवरों को डिनर करके वापिस आने को कहा. लेकिन जब अजय और बिग बी रात के 2 बजे रेस्तरां से बाहर निकले, तो उनके ड्राइवर्स आस-पास उन्हें नहीं दिखे.
ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब दोस्त राज कपूर की ख़राब सेहत की वजह से हृषिकेश मुख़र्जी ने लिखी ‘आनंद’ फ़िल्म की कहानी
जब अजय को चलाना पड़ा था ऑटो
तब तक अमिताभ बच्चन को देख कर वहां फैंस की भीड़ जमा होने लगी. इसलिए तुरंत एक्शन लेते हुए अजय देवगन ने पास में खड़े एक ऑटो ड्राइवर को 500 रुपए दिए, उसे होटल का एड्रेस दिया जिसमें वो ठहरे हुए थे. उन्होंने तुरंत मिस्टर बच्चन, नफ़ीसा अली और सोनाली बेंद्रे को पीछे वाली सीट पर बैठने के लिए कहा और ख़ुद आगे वाली सीट पर बैठकर ऑटो चलाकर होटल वापस आए.
ऑटो ड्राइवर को बाद में दिए और पैसे
अजय इसे अपनी लाइफ़ की सबसे फ़नी राइड्स में से एक बताते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि बाद में जब ऑटो ड्राइवर अपना रिक्शा वापिस लेने होटल पर आया, तब अजय ने उसे और भी पैसे दिए. जानकारी के लिए बता दें कि, अजय देवगन की फ़िल्म भोला आज यानि 30 मार्च 2023 को रिलीज़ हो चुकी है.