पहचान कौन! पहली ही फ़िल्म से सुपरस्टार बना ये बच्चा, बुलंदी पर पहुंच कर छोड़ना चाहता था एक्टिंग

Abhay Sinha

इस बच्चे की तस्वीर ही बता रही है कि ये बचपन से ही बड़ा डेयरिंग है. क़रीब 32 साल से बॉलीवुड पर राज कर रहा है. इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में इनका नाम है. साथ ही, एक्शन सुररस्टार्स की लिस्ट में ये टॉप कलाकारों में शामिल हैं.

tosshub

इस एक्टर के बारे में दिलचस्प बात ये है कि कभी उनकी शक्ल देखकर कहा गया था कि वो हीरो नहीं बन सकते. मगर जब साल 1991 में उनकी पहली फ़िल्म ‘फूल और कांटे’ रिलीज़ हुई तो उसने तहलका ही मचा दिया. उनका एक्शन दर्शकों को बेहद पंसद आया.

हालांकि, महज़ दो साल बाद उनके करियर में ऐसा वक़्त भी आया, जब वो फ़्लॉप स्टार्स की लिस्ट में गिने जाने लगे. साल 1993 में एक के बाद एक फ्लॉप और डिजास्टर फिल्मों के बाद, लोगों को ये लगने लगा था कि उनका करियर खत्म होने वाला है.

javatpoint

मगर साल 1994 में उनके हाथ एक ऐसी फिल्म लगी, जिसने उनकी किस्मत चमका दी और ऐसी चमकाई कि आज भी ये लड़का बॉक्स ऑफिस के बादशाह बनकर बैठा है.

दरअसल, साल 1994 में आई फिल्म ‘दिलवाले’ ने इस एक्टर को इंडस्ट्री में एक नई ऊंचाई दी थी. इस दौरान उनकी ज़िंदगी में ऐसा ही पल आया, जब वो एक्टंग छोड़ देना चाहते थे. इसकी वजह थी कि वो एक वक़्त में ही 14-15 फ़िल्में कर रहे थे और अपने काम को एन्जॉय नहींं कर रहे थे.

toi

ख़ैर, ये एक्टर फ़िल्मों में बना रहा और आज बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक बन गया.

क्या आप पहचान पाए इस एक्टर को?

बता दें, ये तस्वीर अजय देवगन की है. जी हां, उनके पिता उन्हें बचपन से ऐसे ही हिम्मती बनाना चाहते थे. क्योंकि, वो ख़ुद एक स्टंटमैन थे.

deadline

अजय देवगन ने ख़ुद कहा था कि उनके पिता ने शुरू सी ही उन्हें बहादुर बनने के लिए कहा था और वैसे ही उनकी परवरिश की.

ये भी पढ़ें: फ़ोटो में दिख रहे इस बच्चे के साथ होने वाली थी हेमा मालिनी की शादी, अपने दौर का था सुपरस्टारवन

आपको ये भी पसंद आएगा
बताओ इस मूवी का नाम जिसने बॉयकॉट की आंधी चीर थिएटर में की थी बंपर कमाई, बनी 2020 की सुपरहिट फ़िल्म
वर्ल्ड कप में विमल पान मसाला के Ad में दिखे अक्षय कुमार तो लोगों ने देखिए कैसे लगा दी क्लास
अजय देवगन के लिए एक शख़्स ने शुरू किया ‘भीख मांगों आंदोलन’, सड़कों पर मांग रहा एक्टर के लिए पैसे
दृश्यम बनी कोरियन में रीमेक होने वाली पहली भारतीय फ़िल्म, नेटीजंस बोले, ‘मूवी का लेवल ही अलग है’
जब अमिताभ बच्चन को होटल पहुंचाने के लिए अजय देवगन ने चलाया था ऑटो, मज़ेदार है क़िस्सा
जानिए केवल सिनेमाघरों से ही नहीं, इन जगहों से भी कमाती हैं बॉलीवुड फ़िल्में करोड़ों रुपये