अजय देवगन का जबरा फ़ैन है ये शख़्स, सिंघम से मिलने के लिए उसके फ़ेसकट जैसा हेयरकट करवा डाला

Akanksha Tiwari

अकसर बॉलीवुड फ़ैंस अपने चेहते स्टार से मिलने और उन्हें ख़ुश करने के लिये किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं. अब जैसे बॉलीवुड सिंघम अजय देवगन के इस फ़ैन को ही ले लीजिये. अजय देवगन के इस जबरा फ़ैन का नाम राजविंदर है, जिसकी उम्र 27 साल और रहने वाला पंजाब के मुक्तसर ज़िले का है.  

entertainmentblog

राजविंदर का एक भाई गुरविंदर भी है, जिसके साथ मिलकर वो मुक्तसर में एक सैलून चलाता है. राजविंदर अजय देवगन के बहुत बड़ा फ़ैन है और अजय के प्रति अपनी दीवानगी को दर्शाने के लिये, वो काफ़ी समय से सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम से मिलने की कोशिश कर रहे था. अब कोई चीज़ शिद्दत चाहो, तो आखिर मिल ही जाती है. काफ़ी प्रयास करने के बाद आखिरकार उनकी पत्नी के ज़रिये राजविंदर आलिम से मिलने में कामयाब हो गया.  

आलिम के सामने भाईयों ने एक प्रस्ताव रखा, जिसमें गुरविंदर अपने भाई राजविंदर को एक हेयरकट देगा. वहीं आलिम ने भी इसके लिये हांमी भर दी, लेकिन जब गुरविंदर की कैंची चली, तो ये देख सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट हैरान रह गया. गुरुविंदर ने हेयरकट के ज़रिये रजविंदर के सिर पर अजय देवगन की तस्वीर बना दी थी.  

राजविंदर के सिर पर सिंघम की तस्वीर बनी देख आलिम दोनों भईयों के लिये ताली ठोके बिना नहीं रह पाये और साथ ही ट्विटर की जनता के क्या कहने: 

इसी के साथ राजविंदर का अपने फ़ेवरेट स्टार अजय देवगन से मिलने का सपना भी पूरा हो गया. 

अब मत पूछना एक सच्चा फ़ैन क्या कर सकता है! 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”