अजय देवगन की इन 6 सुपरहिट फ़िल्मों ने दिखाया कि साउथ की फ़िल्मों की रीमेक कैसे की जाती है

Maahi

Ajay Devgn South Remake Films: हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फ़िल्म ‘सेल्फ़ी’ बुरी तरह से फ्लॉप हो गई. ये साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्मित एवं अभिनीत मलयालम फ़िल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की रीमेक है. एक हफ़्ते पहले कार्तिक आर्यन की फ़िल्म ‘शहज़ादा’ भी बॉक्स ऑफ़िस पर बुरी तरह से पिट गई थी. कार्तिक की ये फ़िल्म तेलुगु फ़िल्म ‘आला वैकुंठपुरमलू’ का रीमेक है. इस कड़ी में 30 मार्च 2023 को अजय देवगन (Ajay Devgn) की फ़िल्म ‘भोला’ रिलीज़ होने जा रही है, जो बहुचर्चित तमिल फ़िल्म ‘कैथी’ की रीमेक है. इसका डायरेक्शन अजय देवगन ख़ुद कर रहे हैं.

ये भी पढ़िए: राजामौली की Baahubali और RRR ही नहीं, इन 9 तेलुगु फ़िल्मों ने भी सिनेमाघरों में मचाया था तहलका

Naidunia

अजय देवगन (Ajay Devgn) की इस अपकमिंग फ़िल्म का फ़ैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. साल 2022 में जब तमाम बॉलीवुड फ़िल्में एक के बाद एक फ़्लॉप हो रही थीं, इस दौरान अजय ने ‘दृश्यम 2’ के ज़रिए बॉक्स ऑफ़िस पर ज़बरदस्त क़ामयाबी हासिल की थी. अजय देवगन ही एकमात्र ऐसे बॉलीवुड अभिनेता हैं, जिनकी अधिकतर साउथ रीमेक फ़िल्में हिट रही हैं.

चलिए जानते हैं अजय देवगन की कौन-कौन सी साउथ रीमेक हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर हो चुकी हैं-

1- Phool Aur Kaante

अजय देवगन की डेब्यू फ़िल्म फूल और कांटे साउथ की रीमेक थी. अजय ने साल 1991 में ‘फूल और कांटे’ फ़िल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी. लेकिन उनकी ये सुपरहिट फ़िल्म, मलयालम फ़िल्म Parampara की रीमेक थी. इस फ़िल्म में सुपरस्टार मामूटी ने डबल रोल किया था.

Indiatoday

2- Golmaal

ये बात कम ही लोगों को मालूम होगा कि रोहित शेट्टी की गोलमाल भी साउथ की रीमेक थी. ये सुपरहिट मलयालम फ़िल्म Kakkakuyil की रीमेक है. आज ‘गोलमाल’ सीरीज़ बॉलीवुड की सबसे हिट फ्रेंचाइज़ी बन चुकी है. अजय देवगन के बिना ‘गोलमाल’ की कल्पना अधूरी सी लगती है.

3- Singham

अजय देवगन को बॉलीवुड में सिंघम के नाम से मशहूर बनाने वाली ये फ़िल्म भी साउथ की रीमेक है. अजय की ये बॉलीवुड फ़िल्म तमिल ब्लॉकबस्टर Singam की रीमेक है, जिसमें साउथ सुपरस्टार सूर्या नज़र आये थे. आज ‘सिंघम’ सीरीज़ भी बॉलीवुड की सबसे हिट फ्रेंचाइज़ी बन चुकी है.

4- Drishyam

नवंबर 2022 में रिलीज़ हुई अजय देवगन की फ़िल्म दृश्यम 2 बॉक्स ऑफ़िस पर ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी. इससे पहले साल 2015 की दृशम हिट रही थी. अजय देवगन की ये दोनों ही फ़िल्में मलयालम फ़िल्म दृश्यम की ऑफ़िशियल रीमेक हैं.

koimoi

5- Son of Sardar

अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त स्टारर सन ऑफ़ सरदार साल 2012 में रिलीज़ हुई थी. ये सुपरहिट तेलुगु फ़िल्म Maryada Ramanna की रीमेक है. अजय की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर हिट साबित हुई थी.

koimoi

6- Yuva

बॉलीवुड फ़िल्म युवा सुपरहिट तमिल फ़िल्म Aaytha Ezhuthu की ऑफ़िशियल रीमेक थी. साल 2004 में रिलीज़ हुई अजय देवगन की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर इतनी हिट तो नहीं रही, लेकिन क्रिटिकली इसे ख़ूब सराहना मिली थी.

koimoi

इनके अलावा अजय देवगन की फ़िल्म Sunday तेलुगु फ़िल्म Anukokunda Oka Roju की रीमेक, Action Jackson तेलुगु फ़िल्म Dookudu की रीमेक, Himmatwala तेलुगु फ़िल्म Ooriki Monagadu की रीमेक और Insan तेलुगु फ़िल्म Khadgam की रीमेक थी.

ये भी पढ़िए: बॉलीवुड की वो 10 सुपरहिट फ़िल्में जिनका Climax देख कर दर्शक चौंकने के साथ-साथ दुखी भी हो गए थे

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल