क़िस्सा: फ़िल्म हेरा फेरी के लिए जब अक्षय और सुनील शेट्टी को ज़मीन पर अख़बार बिछा कर सोना पड़ता था

J P Gupta

‘अरे कौन देवी प्रसाद, ये देवी प्रसाद का घर नहीं है, देवी का प्रसाद मंदिर में मिलता है, गराज में नहीं.’ फ़िल्म हेरा फेरी का ये डॉयलॉग इतना फ़ेमस है कि लोग इसे सुनते ही बाबू राव गणपत राव की एक्टिंग करने लगते हैं. इस किरदार को निभा कर हमेशा के लिए अमर कर दिया था एक्टर परेश रावल ने. इसके लिए उन्हें बेस्ट कॉमेडियन का फ़िल्म फ़ेयर का अवॉर्ड भी मिला था.

pinterest

‘हेरा फेरी’ में उनके अलावा सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार, तबू, ओम पुरी जैसे कलाकार भी थे. इसे डायरेक्ट किया था फ़ेमस बॉलीवुड निर्देशक प्रियदर्शन ने. ये फ़िल्म जब भी टीवी पर आती है, लोग इसे देख कर लोट-पोट हो जाते हैं. इस सुपरहिट फ़िल्म को बनाने के लिए फ़िल्म के कलाकारों ने बहुत मेहनत की थी. 

imdb

इस फ़िल्म से जुड़ी यादें एक्टर सुनील शेट्टी ने अपने एक इंटरव्यू में शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें और अक्षय कुमार को न्यूज़ पेपर बिछाकर ज़मीन पर सोना पड़ता था. सुनील शेट्टी ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्शन हीरो की थी. मगर ये पहली फ़िल्म थी जिसके ज़रिये उन्होंने कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा था.

mynation

इसकी शूटिंग के दिनों को याद करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा-’मुझे नहीं पता कि फ़िल्म कैसे बनी, ये बस हो गया. हम(सुनील शेट्टी, अक्षय और परेश रावल) हर सुबह सेट पर पहुंचते. हमारे किरदार को रियल लुक देने के लिए हमें बिना प्रेस किये हुए कपड़े पहनने होते थे.’


उन्होंने आगे कहा- ‘कई बार अख़बार ज़मीन पर बिछा कर सोना पड़ता था. हमें पता ही नहीं चलता कि कब इसकी शूटिंग हो रही है. हमारा मेकअप भी नहीं होता था, अक्षय और परेश भाई सेट पर फ़िल्म के डायलॉग रिहर्स करते थे. डायरेक्टर जैसे कहते हम बस वैसा करते रहते थे. और बीच-बीच में वो अचानक कट बोल देते थे.’

bollywoodhungama

सुनील शेट्टी कहते हैं कि ये फ़िल्म परफे़क्ट टीम वर्क का एक आदर्श उदाहरण है. इस फ़िल्म की सफ़लता का श्रेय उन्होंने इस फ़िल्म की सादगी को दिया है. उनका कहना है कि पूरी टीम ने जिस तरह इसे बनाने के लिए मेहनत की थी वो काबिल-ए-तारीफ़ है. 


Entertainmentके और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”