पहचान कौन? कभी चपरासी बना तो कभी B-Grade फ़िल्मों में किया काम, आज है बॉलीवुड का सुपरस्टार

Abhay Sinha

बॉलीवुड (Bollywood) हो या ज़िंदगी, दोनों में बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. कुछ को सफ़लता आसानी से मिल जाती है, मगर सबके नसीब में इतनी सहूलियत नहीं होती. ये बच्चा भी अपनी लाइफ़ में बेहद संघर्ष के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार बन सका है.

इस बच्चे का जन्म 1967 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. मिडिल क्लास फ़ैमिली के इस बच्चे को कभी महज़ 1500 रुपये कमाने के लिए बैंकॉक तक जाना पड़ा था. इतना ही नहीं, इस बच्चे ने कभी मुंंबई की सड़कों पर ज्वेलरी बेची तो कभी कोलकाता की एक ट्रैवल एजेंसी में चपरासी का काम किया.

वो कभी शेफ़ तो कभी मॉडल बना. मूवीज़ में बने रहने के लिए उसने B ग्रेड फ़िल्मों तक में काम किया. मगर आज यही बच्चा बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार बन चुका है. उसकी फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर करोड़ों रुपये कमाती हैं और वो ख़ुद अरबों में खेलता है.

जी हां, ये बच्चा कोई और नहींं, बल्क़ि खिलाड़ी कुमार हैं. अक्षय कुमार के करियर की पहली फ़िल्म ‘सौगंध’ थी, जो साल 1991 में रिलीज़ हुई थी. 1994 में आई ‘मोहरा’ उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. 2000 में आई प्रियदर्शन के प्रोडक्शन में बनी कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ ने अक्षय के उभरते करियर में चार चांद लगा दिए. इसके बाद ‘सिंह इज किंग’, ‘भूल भुलैया’, ‘वेलकम’ जैसी और भी कई हिट फिल्में डिलीवर करके अक्षय इंडस्ट्री के ए लिस्ट एक्टर्स में शामिल हो गए. (Akshay Kumar Childhood Pics)

‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ से लेकर ‘पैडमैन’ जैसी मूवीज़ करके वो आम जनता के फ़ेवरेट स्टार बन गए. हालांकि, पिछले कुछ वक़्त से अक्षय की बहुत सी फ़िल्में फ्लॉप हुई हैं, जिनमें ‘सेल्फ़ी’ से लेकर ‘राम सेतु’ तक के नाम शामिल हैं. फिर भी अक्षय की स्टार वैल्यू में कोई कमी नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? टैक्सी चलाई, होटल में वेटर का काम किया और आज है बॉलीवुड का बेहतरीन एक्टर

आपको ये भी पसंद आएगा
वर्ल्ड कप में विमल पान मसाला के Ad में दिखे अक्षय कुमार तो लोगों ने देखिए कैसे लगा दी क्लास
अक्षय कुमार की Sky Force मूवी का टीज़र देख भड़के पाक़िस्तानी, बोले- ‘और कोई स्क्रिप्ट नहीं बची है?’
आलिया भट्ट और अखिल अक्किनेनी सहित, वो 14 B-Town स्टार्स जिनके पास नहीं है Indian Citizenship
सोनू सूद से लेकर कैटरीना कैफ़ तक, वो 17 B-Town सेलेब्स जो रहते हैं शराब से कोसों दूर
पंकज त्रिपाठी नहीं करना चाहते थे OMG 2 में काम, जानिए किस तरह से बने इसका हिस्सा
OMG 2 को देखने के लिए सिनेमाघरों में टूट पड़े हैं दर्शक, फ़ैंस ने कहा- ‘इस साल की सबसे बेहतरीन फ़िल्म’