“मैं किसी धर्म को नहीं मानता…” देखिए अक्षय कुमार के 6 बड़े विवाद, जिससे वो मुसीबत में पड़ गए थे

Nikita Panwar

Akshay Kumar Controversies That Got Him Into Trouble: फ़िल्म ‘OMG 2’ का टीज़र रिलीज़ हो चुका है. फ़िल्म के टीज़र में अक्षय इस बार भगवान शिव के अवतार में नज़र आ रहे हैं. जिसपर सोशल मीडिया पर ऑडियंस मिले-जुले रिएक्शंस दे रही है. इसके बाद अक्षय कुमार के कुछ पुराने इंटरव्यू में धर्म पर विवाद खड़े कर देनी वाली बात वायरल हो रही है. लेकिन ऐसा कई बार हुआ है जब अक्षय कुमार बयान देकर विवादों में घिरे हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अक्षय कुमार के विवादों के बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें: OMG 2 Teaser Reactions: शिव के रोल में दमदार दिखे अक्षय कुमार, देखिए टीज़र पर क्या कह रहे हैं फ़ैंस

आइए बताते हैं आपको अक्षय कुमार के विवादों के बारे में (Akshay Kumar Controversies In Hindi)-

1- अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘OMG’ 2012 में रिलीज़ हुई थी. उस दौरान अक्षय ने फ़िल्म में श्री कृष्णा का किरदार निभाया था. इस फ़िल्म के कुछ डायलॉग्स ऐसे भी थे, जिसने दर्शकों के भावनाओं को ठेस पहुंचाया. वहीं जब अक्षय अपनी फ़िल्म ‘सूर्यवंशी’ का प्रमोशन कर रहे थे, तो उन्होंने कहा,

“मैं किसी भी धर्म में विश्वास नहीं करता. मैं केवल भारतीय होने में विश्वास करता हूं और फ़िल्म भी यही दिखाती है. भारतीय होने का विचार और पारसी या हिंदू या मुस्लिम होने का विचार, हमने इसे धर्म के आधार पर नहीं देखा है.”

लेकिन फ़िल्म ‘OMG’ 2012 के दौरान हुए प्रमोशन इंटरव्यू में उन्होंने कहा था-

“इस फ़िल्म ने एक अभिनेता और भगवान के भक्त के रूप में मेरी आंखें और दिल जितना मैंने सोचा था, उससे कहीं अधिक खोल दिया है…”

2- अक्षय कुमार अक्सर मूवी थिएटर में सिगरेट को न पीने की सलाह देते हैं. लेकिन उनके वायरल पान मसाला Ad को देखकर बिलकुल ऐसा नहीं लगता है. अक्षय कुमार सुर्ख़ियों में आ गए, जब उन्होंने दूसरे एक्टर्स के साथ विमल पान मसाला का Ad किया था. जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग और बैकलैश भी झेलना पड़ा. बाद में, अक्षय ने इस बात के लिए अक्षय को माफ़ी मांगनी पड़ी और उन्होंने आगे से ऐसे विज्ञापन न करने की क़सम खाई.

3- रील और रियल लाइफ़ में मस्त-मौला एक्टर अक्षय कुमार ने एक बार फ़ैशन शो में अपनी जीन्स की ज़िप अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को खोलने को कहा. ये बात सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल गई. दरअसल, ये फ़ैशन शो ‘Levi’s’ ब्रांड का था. जहां अक्षय कुमार रैंप वॉक करते हुए अपनी पत्नी ट्विंकल के पास आए और उन्हें अपनी जीन्स को अनज़िप करने को कहा. ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया और ट्विंकल खन्ना पर केस भी चला.

4- 2019 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘गुड न्यूज़’ एक कॉमेडी/ड्रामा फ़िल्म थी. जो एक्टर अक्षय कुमार के लिए बैड न्यूज़ साबित हुई. फ़िल्म में एक डायलॉग था जिसमें एक आदमी कहता है, “मेरे बच्चे का नाम होला राम है, क्योंकि वो होली पे पैदा हुआ था”. जिसके जवाब में अक्षय कुमार ने कहा, “अच्छा हुआ आपका बच्चा लोहड़ी पे पैदा नहीं हुआ”. इस डायलॉग के बाद लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया.

5- अक्षय कुमार की नागरिकता हमेशा चर्चा का विषय रही है. उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है. जिसपर लोगों ने काफ़ी सवाल भी उठाए हैं. इसी बात के लिए उन्होंने एक बार ट्वीट किया था, “मैं वास्तव में अपनी नागरिकता के बारे में नेगेटिविटी को नहीं समझ पाता हूं. मैंने कभी ये नहीं छिपाया या इनकार किया कि मेरे पास कैंडियन पासपोर्ट है.”

6- अक्षय कुमार स्टार प्लस शो ‘The Great Indian Laughter Challenge‘ पर भी कुछ ऐसा बोल गए, जिसकी वजह से उन्हें मुसीबत झेलनी पड़ी. शो में एक्टर ने फ़ेमस कॉमेडियन मल्लिका दुआ को कहा, “आप Bell बजाओ, मैं आपको बजता हूं”. जिसपर मलिक्का के पिता ने भी आपत्ति व्यक्त की और अक्षय से माफ़ी मांगने को भी कहा.

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार से लेकर सलमान ख़ान तक, वो 8 बॉलीवुड स्टार्स जिनकी ये फ़िल्में कभी रिलीज़ ही नहीं हो पाई

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल