Akshay Kumar Dialogue: सालों से हम उन्हें खिलाड़ी कुमार कहते हैं. हालांकि, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इससे कहीं अधिक हैं. उन्होंने एक्शन से लेकर कॉमेडी और रोमांस तक सब कुछ बेहद परफ़ेक्शन के साथ किया है. उनके बॉलीवुड में डेब्यू किए हुए 32 साल हो चुके हैं. 1991 में दिन अक्षय ने सौगंध के साथ हिंदी फ़िल्मों में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद, उन्होंने अब्बास-मस्तान की ख़िलाड़ीमें काम किया और तब से, उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
मोहरा, हेरा फेरी, आंखें, नमस्ते लंदन, सिंह इज किंग, स्पेशल 26, हॉलिडे, बेबी, एयरलिफ्ट और कई अन्य जैसी प्रतिष्ठित फ़िल्मों के साथ, अक्षय कुमार की फ़िल्मोग्राफ़ी में ऐसी फ़िल्में शामिल हैं, जिन्हें उनके कई कंटेम्पररीज़ ने प्रयास करने के बारे में सोचा भी नहीं होगा.
आइए आपको अक्षय कुमार के 11 डायलॉग्स के बारे में बता देते हैं, जो बेहद सुपर हिट हैं.
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार के चमकती आंखों वाले LED Backpack की क़ीमत जान लो, शायद आपके बजट में हो
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार से लेकर सलमान ख़ान तक, वो 8 बॉलीवुड स्टार्स जिनकी ये फ़िल्में कभी रिलीज़ ही नहीं हो पाई