2019 की Forbes की लिस्ट में सबसे अधिक कमाई करने वाले दुनिया के चौथे एक्टर बन गए हैं अक्षय कुमार

Akanksha Tiwari

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार दुनिया में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले चौथे स्टार बन गये हैं. फ़ोर्ब्स ने 2019 में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले स्टार्स की लिस्ट जारी की है. जिसमें अक्षय कुमार ने कई दिग्गज़ों को पछाड़ते हुए चौथे पायदान पर कब्ज़ा जमाया है.  

HT

फ़ोर्ब्स की इस लिस्ट में ड्वेन जॉनसन सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेता बन गये हैं. इसके बाद क्रिस हेम्सवर्थ दूसरे, तो वहीं तीसरे पायदान पर रॉबर्ट डाउनी जूनियर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ड्वेन ने पिछले एक साल में 89.4 मिलियन डॉलर यानि 6,39,54,97,200 रुपये की कमाई की है. वहीं फ़ोर्ब्स द्वारा जारी की गई हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में अक्षय कुमार की कुल इनकम 65 मिलियन डॉलर यानि 4,64,99,70,000 रुपये दर्ज की गई है. इसके अलावा अभिनेता जैकी चैन भी 58 मिलियन डॉलर कमाई के साथ टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.  

mynation

1. Dwayne Johnson : $89.4 मिलियन डॉलर 


2. Chris Hemsworth : $76.4 मिलियन डॉलर 

3. Robert Downey Jr. : $66 मिलियन डॉलर 

4. Akshay Kumar : $65 मिलियन डॉलर 

5. Jackie Chan : $58 मिलियन डॉलर 

6. Bradley Cooper : $57 मिलियन डॉलर 

7. Adam Sandler : $57 मिलियन डॉलर 

8. Chris Evans : $43.5 मिलियन डॉलर 

9. Paul Rudd : $41 मिलियन डॉलर 

10. Will Smith : $35 मिलियन डॉलर 

खिलाड़ी कुमार को बधाईंया जी!  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”