बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फ़िल्म हाउसफ़ुल-4 के प्रमोशन में बिजी हैं. इसके लिए वो मनीष पॉल के नए शो मूवी मस्ती पर पहुंचे थे. यहां शो की शूटिंग के दौरान एक क्रू-मेंबर बेहोश हो गया, जिसे बचाने के लिए अक्षय कुमार तुरंत उसके पास पहुंच गए. उनका ये वीडियो अब तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, ‘मूवी मस्ती’ शो के सेट पर अक्षय कुमार के स्पेशल एपिसोड की शूटिंग चल रही थी. उस समय सेट पर अली असगर के साथ एक और आर्टिस्ट परफ़ॉर्म कर रहा था. दोनों को हारनेस की मदद से बांधा गया था.
तभी अचानक दूसरा आर्टिस्ट बेहोश होकर झूलने लगा. अक्षय कुमार तुरंत रिएक्ट करते हुए उसे बचाने के लिए स्टेज पर पहुंच गए. उन्होंने उस आर्टिस्ट को पकड़ा और उसे अपनी गोद में बिठाने को कहा. अक्षय कुमार की सतर्कता से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेज़ी से शेयर किया जा रहा है. इसे देखने के बाद लोग अक्षय कुमार की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. कुछ लोग उन्हें रियल हीरो बता रहे हैं. आप भी देखिए:
अपनी परवाह किए बगैर किसी की जान बचाने का साहस बहुत कम ही लोग दिखा पाते हैं. वाकई में अक्षय कुमार रियल हीरो हैं.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.