पूरा हुआ अक्षय कुमार का सपना, शहीद जवानों के परिवार की मदद के लिए लॉन्च की वेबसाइट

Ishan

सुपरस्टार अक्षय कुमार सिर्फ़ फ़िल्मी हीरो नहीं हैं, असल ज़िन्दगी में भी वो ऐसे-ऐसे काम करते हैं, जो उन्हें हीरो बनाता है. अक्षय ने 3 महीने पहले एक ऐप और वेब पोर्टल का आईडिया सोचा था जिससे CRPF के शहीद जवानों के परिवार की आर्थिक मदद की जा सके. इस पोर्टल के बारे में उन्होंने गृह मंत्रालय के अफ़सरों से विचार-विमर्श किया और आखिरकार उनका ये सपना रंग लाया.

इस रविवार, CRPF के शौर्य दिवस पर अक्षय कुमार और गृह मंत्री, राजनाथ सिंह ने मिल कर, ‘BharatKeVeer’ नाम की वेबसाइट और ऐप लॉन्च की. इस पोर्टल के ज़रिये लोग शहीद जवानों और अफ़सरों के परिवार को 15 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दे पाएंगे.

हाल ही में नेशनल अवार्ड जीतने वाले अक्षय कुमार ने कहा कि “आज मैं आपके सामने एक अभिनेता की तरह नहीं, बल्कि एक आर्मी ऑफ़िसर के बेटे के रूप में खड़ा हूं”. अक्षय की इस पहल से खुश हो कर गृह मंत्री, राजनाथ सिंह ने भी कहा कि “अक्षय कुमार को एक्शन कुमार कहना गलत नहीं होगा. वो कईयों के लिए हीरो हैं, लेकिन उनके लिए हीरो आर्मी और CRPF के जवान हैं”.

Feature Image: DNA

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”