अजीत डोभाल की बायोपिक में नज़र आयेंगे अक्षय कुमार, अच्छे दिन अक्षय के ही चल रहे हैं

Akanksha Tiwari

ये दौर बायोपिक का दौर है. बॉलीवुड में एक के बाद एक धड़ल्ले से बायोपिक बनती जा रही हैं. वहीं अब बॉलीवुड में भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइज़र अजीत डोभाल पर फ़िल्म बनने जा रही है. सोचने वाली बात ये है कि अजीत डोभाल का किरदार कौन निभा रहा है? इसमें सोचना क्या, जनता के फ़ेवरेट अक्षय कुमार. 

HT

वैसे देशभक्ति पर फ़िल्म बने और उसमें खिलाड़ी कुमार न हो, ऐसे कैसे हो सकता है. फ़िल्म का निर्देशन नीरज पांडे कर रहे हैं. इससे पहले अक्षय कुमार और नीरज पांडे की जोड़ी ‘बेबी’, ‘रुस्तम’ और ‘नाम शबाना’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में दे चुकी है.  

The Hindu

पीएम मोदी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के नेतृत्व में ही 2016 में पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में बालाकोट एयरस्टाइक की गई थी. इसके साथ ही अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से चरमपंथियों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन ब्लैक थंडर’ भी अजीत डोभाल के नेतृत्व में ही किया गया था. हांलाकि, फ़िल्म पर काम कब शुरू होगा इसे लेकर अब तक कोई आधारिक बयान सामने नहीं आया है. 

India Tv

तो फिर ठीक है न! ‘मिशन मंगल’ के बाद अक्षय कुमार की अगली फ़िल्म देखने की तैयार शुरू कर दो.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”