अपनी अगली फ़िल्म में पीएम मोदी के किरदार में नज़र आ सकते हैं अक्षय कुमार

Sumit Gaur

ख़बरें आ रही है कि विवादित किताब ‘The Accidental Prime Minister’ पर बन रही फ़िल्म में अनुपम खेर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाएंगे. इसी के साथ फ़िल्म जगत में ख़बर उड़ रही है कि नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फ़िल्म में अक्षय कुमार उनका किरदार निभा सकते हैं.

इससे पहले फ़िल्म निर्माता इस किरदार के लिए परेश रावल सहित अनुपम खेर और विक्टर बनर्जी के नाम पर विचार कर रहे थे. हालांकि, फ़िल्म से संबंधित अभी किसी जानकारी को लीक नहीं किया गया है.

इस बारे में फ़िल्म बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी का कहना है कि ‘मुझे नहीं लगता कि अक्षय कुमार से बेहतर कोई प्रधानमंत्री के इस किरदार को निभा सकता है. अक्षय साफ़ छवि के दूर दृष्टि रखने वाले के एक्टर हैं.’

हाल ही में अक्षय अपनी फ़िल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के प्रमोशन के लिए नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर चुके हैं.

फ़िल्मों के साथ-साथ अक्षय अपने सामाजिक कार्यों के लिए भी पहचाने जाते हैं. साल की शुरुआत में अक्षय मध्य प्रदेश के एक डिस्ट्रिक्ट में टॉयलेट बनवाने के लिए मदद कर चुके हैं.

इससे पहले भी अक्षय ने आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF के 12 परिवार वालों की 9-9 लाख रुपये दे कर मदद की थी.

‘रुस्तम’ के लिए अक्षय को पहले ही नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”