ट्विटर पर ट्रॉल होने के बावजूद अक्षय कुमार को मिला हिंदी सिनेमा में अहम योगदान के लिए नेशनल अवॉर्ड

Sumit Gaur

ट्विटर पर ट्रॉल और फ़ेसबुक पर आलोचनाओं के बाद भी आख़िरकार बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित कर दिया गया. उन्हें ये अवॉर्ड 26 सालों तक सिनेमा में दिए गए योगदान के लिए दिया गया है.

135 से भी ज़्यादा बॉलीवुड फ़िल्मों में काम करने के साथ ही अक्षय कुमार कई सुपरहिट फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस को दे चुके हैं. उन्हें दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कई गणमान्य अतिथियों के सामने सम्मानित किया.

इस गौरवांवित मौके पर अक्षय कुमार के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बेटा आरव भी नज़र आये. अक्षय कुमार ने इस पल की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर भी शेयर की.

 इस मौके पर अक्षय कुमार ने कहा कि ‘ये एक ऐसा पल था, जब राष्ट्रपति के हाथों नेशनल अवॉर्ड लेना किसी सपने की तरह लग रहा था.

नेशनल अवॉर्ड की घोषणा के बाद हुए विवाद पर अक्षय कुमार ने कहा कि ‘हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं, जहां हर किसी को अपना विचार रखने का हक़ है. मैं जनता था कि सोशल मीडिया पर हुई कोई भी आलोचना मुझे इस अवॉर्ड को पाने से नहीं रोक सकती.’

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”