क़िस्सा: जब मॉडलिंग असाइनमेंट से निकाले जाने के बाद अक्षय कुमार ने साइन की थी पहली 3 फ़िल्में

J P Gupta

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की गिनती इंडस्ट्री के बेस्ट एक्टर्स में होती है. उन्होंने अपने करियर में 130 से अधिक फ़िल्मों में काम किया है. उनके नाम से ही फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस पर हिट होना तय हो जाता है. मगर एक ऐसा दौर भी था जब उन्हें छोटी-सी ग़लतफ़हमी के चलते एक मॉडलिंग असाइनमेंट से निकाल दिया गया था.

यहां तक कि उन्हें उस शख़्स ने ये तक कह दिया था कि वो कभी सफ़ल आदमी नहीं बन पाएंगे. अक्षय कुमार ने अपने करियर से जुड़े इस क़िस्से का ज़िक्र अपने एक इंटरव्यू में किया है. 

dnaindia

बात उन दिनों की है जब अक्षय कुमार फ़िल्मों में काम करने के इरादे से मॉडलिंग करने लगे थे. वो मॉडलिंग करने के साथ ही फ़िल्मों के लिए ऑडिशन भी दिया करते थे. इसी बीच उन्हें बेंगलुरू में एक मॉडलिंग असाइनमेंट मिला.

pinkvilla

अक्षय ने बताया कि उन्हें शाम को 6 बजे मुंबई से बेंगलुरू के लिए फ़्लाइट पकड़नी थी. सुबह 5.10 पर एजेंट का कॉल आया और उसने अक्षय को खूब खरी-खोटी सुनाई. उसने कहा कि उनके जैसे अनप्रोफ़ेशनल लोग कभी जीवन में आगे नहीं बढ़ सकते. साथ ही ये भी बताया कि उनकी शूटिंग सुबह 6 बजे होनी थी.

forbes

दरअसल, ग़लती अक्षय की ही थी उन्होंने जो फ़्लाइट बुक की थी वो अगले दिन सुबह 6 बजे की थी. उन्होंने उसका शेड्यूल ग़लत पढ़ लिया था. इसके बाद अक्षय ने एजेंट से कहा कि वो अगली फ़्लाइट से वहां आ जाते हैं, लेकिन वो नहीं माने.

koimoi

इस वाकये के बाद अक्षय कुमार फूट-फूट कर रोए थे. इसके अगले दिन वो नटराज स्टूडियो गए. यहां वो डायरेक्टर प्रमोद चक्रवर्ती के मेकअप मैन से मिले. उन्होंने उनसे कहा-‘हीरो बनना है.’ ये कहने के बाद उनका पोर्टफ़ोलियो प्रमोद चक्रवर्ती तक पहुंचा दिया.

imdb

प्रमोद चक्रवर्ती ने तुरंत अक्षय कुमार को अंदर बुलाया और एक साथ 3 फ़िल्मों के लिए साइन कर लिया. पहली फ़िल्म के लिए 50 हज़ार, दूसरी के लिए 1 लाख और तीसरी के लिए 1.5 लाख रुपये देने की बात हुई. साइनिंग अमाउंट का चेक 5 हज़ार रुपये का था.

amarujala

इत्तेफ़ाक की बात तो ये है जब उन्हें चेक मिला तो 6 बज रहे थे. यानी मॉडलिंग का असाइनमेंट रिजेक्ट होने के 24 घंटे बाद. डायरेक्टर ने उन्हें फ़िल्म ‘दीदार’ के लिए साइन किया था. हालांकि, उनकी ये फ़िल्म 1992 में ‘सौगंध’ के बाद रिलीज़ हुई थी. इसी साल अक्षय की दो और फ़िल्में ‘खिलाड़ी’ और ‘मिस्टर बॉन्ड’ भी रिलीज़ हुई थी. अक्षय कुमार के करियर से जुड़ा ये क़िस्सा आप यहां पढ़ सकते हैं.

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”