Akshay Kumar Starrer Sky Force Teaser Pakistani Reactions : अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी अपकमिंग फ़िल्म ‘स्काई फ़ोर्स’ (Sky Force) का हाल ही में टीज़र रिलीज़ किया है. ये फ़िल्म भारत की पाकिस्तान (Pakistan) के ख़िलाफ़ पहली एयरस्ट्राइक पर आधारित है. फैंस ख़िलाड़ी कुमार के 2 अक्टूबर यानि गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर टीज़र शेयर करने के लिए तारीफ़ कर रहे हैं. टीज़र का बैकग्राउंड म्यूजिक रोंगटे खड़े कर रहा है.
ये भी पढ़ें: “मैं किसी धर्म को नहीं मानता…” देखिए अक्षय कुमार के 6 बड़े विवाद, जिससे वो मुसीबत में पड़ गए थे
जहां एक ओर अक्षय कुमार के फैंस और नेटीजंस इस टीज़र के प्रति अपनी एक्साइटमेंट ज़ाहिर कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तानी यूज़र्स एक्टर और फ़िल्म के मेकर्स को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ फ़िल्में बनाकर पब्लिसिटी और पॉपुलैरिटी हासिल करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.
हाल ही में रिलीज़ हुआ फ़िल्म का टीज़र
स्काई फोर्स’ का टीज़र एक दिलचस्प सिनेमाई अनुभव देने का वादा करता है. ये उन बहादुर वर्दीधारियों के साहस, भावनाओं और देशभक्ति को उजागर करता है, जो पाकिस्तान के खिलाफ़ भारत के सबसे पहले और सबसे साहसी हवाई हमले का हिस्सा थे. सोशल मीडिया पर शेयर किया गया ये टीज़र इस देशभक्ति गाथा का एक मनोरंजक प्रीव्यू देता है. हालांकि इसमें अक्षय कुमार के कैरेक्टर को सीक्रेट रखा गया है. इसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा, “अविश्वसनीय #SkyForce की कहानी अनाउंस करने के लिए आज से बेहतर दिन और कोई नहीं हो सकता. भारत की पहली और घातक एयरस्ट्राइक. प्लीज़ इसे प्यार देना. जियो और दिनेश विजन द्वारा प्रेज़ेंट की गई, स्काई फ़ोर्स 2 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में उड़ान भरेगी.”
पाकिस्तानियों के आ रहे ऐसे रिएक्शन
इस टीज़र के रिलीज़ होने के बाद पाकिस्तानियों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “वे पाकिस्तान के प्रति इतने जुनूनी हैं कि अब उनके पास और कोई स्क्रिप्ट ही नहीं बची है.” दूसरे यूज़र ने लिखा, “अबे कुछ अच्छा बना लो, अक्की तुम भी पाकिस्तान के नाम पर पैसा बना रहे. आप कुछ भी मणिपुर के बारे में एक्सपोज़ नहीं कर रहे, उन्होंने दो मासूम मेताई के बच्चों को मार डाला.” एक ने लिखा, “राइटर्स के पास और कोई बात नहीं होती. वो ऐसे ही पाकिस्तान इंडिया पर लिख देता है. ताकि उनकी मूवीज़ चलें.”
ग़दर 2 भी थी पाकिस्तान पर आधारित मूवी
स्काई फ़ोर्स से पहले सनी देओल (Sunny Deol) ‘स्टारर’ ‘ग़दर 2’ (Gadar 2) भी 1976 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध पर आधारित फ़िल्म थी. ये मूवी भी पाकिस्तानी ऑडियंस को कुछ ख़ास नहीं लगी थी और उन्होंने सनी देओल की एंटी-पाकिस्तानी फ़िल्म बनाने के लिए आलोचना की थी. उनका कहना था कि फ़िल्म में कैसे एक्टर ने ही उनकी पूरी पाकिस्तानी आर्मी को धाराशायी करके उनकी आर्मी की बेइज्ज़ती की.
ये भी पढ़ें: क़िस्सा: लाइटमैन का काम करने वाले अक्षय को देख जब गोविंदा ने कहा था- ‘तू हीरो क्यों नहीं बन जाता’