इंतज़ार हुआ ख़त्म…हंसने के लिए हो जाइए तैयार!
एक बार फिर से आ रही है अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी, फ़िल्म ‘हेरा फेरी 3’ के साथ धमाल मचाने. इस साल के आखिर तक फ़िल्म को रिलीज़ किया जाएगा.
Mumbai Mirror के अनुसार, ‘डायरेक्टर इंद्र कुमार फ़िल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं और इसका फ़र्स्ट हॉफ़ लॉक हो चुका है और सेकेंड हॉफ़ पर अभी काम चल रहा है. हेरा-फेरी एक आइकॉनिक फ़िल्म है इसलिए इसकी कहानी पर किसी तरह की जल्दबाज़ी नहीं की जा रही है.
आपको बता दें, फ़िल्म को पिछले साल दिसंबर में ही रिलीज़ होना था, लेकिन अक्षय कुमार और फ़िरोज़ नाडियाडवाला, जो कि फ़िल्म के प्रोड्यूसर हैं, इन दोनों के बीच में कुछ अनबन होने की वजह से फ़िल्म रुक गई थी. मगर अब इनके बीच सब ठीक हो चुका है. और अब दोनों फिर साथ काम कर रहे हैं.