नरेंद्र मोदी और सुपरस्टार रजनीकांत के बाद अक्षय कुमार बेयर ग्रिल्स के साथ Adventure Survivalist बनेंगे.
News18 की रिपोर्ट के मुताबिक़, Into The Wild With Bear Grylls में नज़र आ सकते हैं खिलाड़ी कुमार.
ANI के ट्वीट के मुताबिक़, बीते बुधवार को अक्षय कुमार मैसूर पहुंचे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेयर ग्रिल्स के साथ जिम कॉरबेट नेशनल पार्क में और रजनीकांत ने बांदीपुर टाइगर रिज़र्व में शूटिंग की. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अक्षय कुमार बांदीपुर में ही स्पेशल रिपोर्ट की शूटिंग करेंगे.
ट्विटर की प्रतिक्रिया-