बॉलीवुड में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) से भी ऐसे कई सितारे आए, जिन्होंने भारत और हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी यूनिक पहचान बनाई. साथ ही उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को इस क़दर दीवाना बनाया कि हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में लोग उनके फैन बन गए. उन्हीं में से एक एक्टर के बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है.
तस्वीर में मुंह में उंगली डाले नज़र आ रहा ये क्यूट मासूम सा बच्चा अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपनी गायकी के लिए भी फ़ेमस है. साथ ही इनका बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर ख़ान (Aamir Khan) से भी गहरा रिश्ता है. तो चलिए इस क्यूट बच्चे की फ़ोटो को जरा ध्यान से देखिए और हमें बताएं कि ये एक्टर कौन है.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? फ्लॉप स्टार किड, 1996 के एक गाने ने दिलाई पहचान, 13 फ़िल्में करने के बाद छोड़ी इंडस्ट्री
40 फ़िल्मों में कर चुके हैं काम
ये सिर्फ़ एक्टर ही नहीं, बल्कि सिंगर, मॉडल, स्क्रीनराइटर और प्रोड्यूसर भी है. वो अब तक 40 फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू साल 2010 में आई फ़िल्म ‘तेरे बिन लादेन’ (Tere Bin Laden) से किया था. तेरे बिन लादेन आंशिक रूप से ओसामा बिन लादेन पर आधारित थी, और एक्टर ने कराची के एक पाकिस्तानी पत्रकार की भूमिका निभाई थी, जो ओसामा बिन लादेन का नकली वीडियो बनाता है, ताकि वो अमेरिका जा सके. लेकिन ये फ़िल्म उनके अपने देश पाकिस्तान में बैन हो गई थी. उनकी मूवी ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ को भारत के साथ पाकिस्तान में भी पसंद किया गया था. इसके बाद वो ‘चश्मे बद्दूर’, ‘लंदन पेरिस न्यूयॉर्क’, ‘किल दिल‘ जैसी कई मूवीज़ में दिखाई दिए. उन्हें साल 2012 में एशिया के मोस्ट सेक्सिएस्ट मैन (Most Sexiest Man) का ख़िताब भी मिल चुका है.
टीवी से की थी अपने करियर की शुरुआत
बेहद कम ही लोग जानते होंगे कि ये एक्टर फ़िल्मों से पहले टीवी में नज़र आ चुका है. अगर उनकी पर्सनल लाइफ़ की बात करें तो उन्होंने आयशा फ़ाज़ली (Ayesha Fazli) नाम की लड़की से शादी की है, जो बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान की दूर के रिश्ते में बहन लगती है. दोनों की शादी पाकिस्तान में 2009 में हुई थी. वो इस रिश्ते से आमिर खान के जीजा लगते हैं. एक्टर के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी भी है.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? लोग लुक्स की वजह से समझते थे वेटर, आज हैं भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर