ड्राइवर और हेल्पर रहने के लिये घर ख़रीद सकें, इसलिये आलिया भट्ट ने दोनों को दिए 1 करोड़ रुपये

Akanksha Tiwari

26 साल की आलिया भट्ट अपनी एक्टिंग के ज़रिये हम सभी के दिलों में एक ख़ास जगह बना चुकी हैं. बेहद कम उम्र में आलिया ने वो कमाल कर दिखाया, जो लोग सालों की मेहनत के बाद भी नहीं कर पाते. यही नहीं, आलिया रील लाइफ़ के साथ-साथ रियल लाइफ़ में भी काफ़ी अच्छी हैं. 

thepost24

ऐसा इसलिये, क्योंकि बर्थडे पर आलिया ने अपने ड्राइवर और हेल्पर के लिये जो किया, उसने सबका दिल जीत लिया. एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने दोनों को मुबंई में घर खरीदने के लिये 50-50 लाख रुपये का चेक दिया. कहा जा रहा है कि आलिया से मिले इन पैसों से सुनील और अमोल ने अपना घर भी बुक कर लिया है.  

bollywoodbaba

एक ओर जहां सुनील ने जुहू में घर लिया है, तो वहीं अमोल ने खार दांडा इलाके में. ये दोनों आलिया के साथ तब से जुड़े हुए हैं, जब उनका फ़िल्मी करियर शुरू भी नहीं हुआ था. आलिया सुनील और अमोल पर काफ़ी विश्वास भी करती हैं.  

assets

वहीं आलिया जल्द ही ‘कलंक’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ में नज़र आने वाली हैं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”