आसान नहीं होता एक अभिनेत्री का काम, रोल के लिए निकलना पड़ता है अपने कम्फ़र्ट ज़ोन से बाहर

Komal

आलिया को अपनी एक्टिंग के लिए इस साल काफ़ी अच्छे रिव्यूज़ मिले हैं. ‘उड़ता पंजाब’ और ‘डिअर ज़िन्दगी’ फ़िल्म के लिए पिछले हफ़्ते उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का IIFA अवॉर्ड भी मिल चुका है.

Indiatoday

‘हाइवे’ फ़िल्म में जिस संजीदगी से अलिया ने ‘वीरा त्रिपाठी’ के किरदार को जीवंत किया था, उसके लिए उन्हें बेहद सराहना मिली है. इस रोल के लिए आलिया को अपने कम्फ़र्ट ज़ोन से निकल कर बहुत कुछ करना पड़ा था. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस फ़िल्म की शूटिंग का अपना अनुभव शेयर किया. इसमें कई चौंकाने वाली बातें भी सामने आयीं.

Bollywoodtaballoid

इम्तियाज़ अली के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें एक बार मजबूरन खुले में पेशाब करना पड़ा था. जहां शूटिंग हो रही थी, वहां आस-पास कोई टॉयलेट नहीं था. इसके बावजूद उन्होंने एक बार भी कोई शिकायत नहीं की.

आगे आलिया विक्की कौशल के साथ ‘राज़ी’ और रणबीर कपूर के साथ ‘ड्रैगन’ फ़िल्म में नज़र आने वाली हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”