आलिया भट्ट और उनकी मां एक दूसरे की फ़ोटोकॉपी हैं, शबाना आज़मी ने पुरानी फ़ोटो से प्रूव किया

Kundan Kumar

वरिष्ठ अदाकारा शबाना आज़मी ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया को एक सैगात दी. उन्होंने अपने तस्वीर को पोटली से एक तस्वीर पोस्ट की जो उनकी फ़िल्म ‘मंडी’ की थी. उस तस्वीर में शबाना आज़मी, स्मिता पाटिल और सोनी राज़दान थी. 

शबाना आज़मी ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा था कि आलिया भट्टी बिल्कुल अपनी मां की जैसी दिखती हैं और ये रहा सबूत. 

ये फ़ोटो ‘मंडी’ के सेट पर लिया गया था. इस फ़िल्म को श्याम बेनेगल ने निर्देशित किया था और यह 1983 में रिलीज़ हुआ था. ‘मंडी’ की कहानी राजनीति और वैश्यावृत्ति पर एक कटाक्ष करती है. फ़िल्म में नसीरुद्दीन शाह, अनु कपूर, कुलभूषण खरबंदा आदि मुख्य कलाकार हैं. 

शबाना आज़मी के पोस्ट पर कई फ़ैन्स ने कमेंट कर कहा कि मां-बेटी की शक़्ल हू-ब-हू एक जैसी लगती है. बता दें कि सोनी राज़दान ने भी इसी तस्वीर को मई में पोस्ट किया था, हालांकि उनकी तस्वीर रंगीन थी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”