आलिया भट्ट की चोरी-छिपे क्लिक की गई तस्वीरें, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ज़ाहिर किया अपना ग़ुस्सा

Vidushi

Alia Bhatt Privacy : अगर आप अपने घर में शान्ति से अपनी बालकनी के पास बैठे हों और तभी आपको आभास हो कि आपको चोरी-छुपे कोई देख रहा है या आपकी तस्वीरें खींच रहा है, तो आपको कैसा लगेगा? कुछ ऐसा ही बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ हुआ है. इसके बाद बिना देरी के ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर किया. आलिया के पोस्ट शेयर करते ही काफ़ी सारे सेलेब्स उनके सपोर्ट में उतर आए.

bollywoodhungama

आइए हम आपको इस पूरे मामले की डीटेल में जानकारी देते हैं.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मंगलवार सुबह आलिया भट्ट अपने रूम में बैठी थीं. तभी एक प्राइवेट न्यूज़ पोर्टल से जुड़े दो अनजान शख़्स उनके पड़ोस की बिल्डिंग से उन्हें शूट करने लगे. फोटो क्लिक करने के बाद न्यूज पोर्टल के लोगों ने बिना आलिया की परमिशन के उनकी फ़ोटोज़ को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया. जिसको देखने के बाद आलिया ने अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर किया. उन्होंने तुरंत ही अपनी शेयर की गई तस्वीरों का कोलाज शेयर किया.

इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “क्या आप मेरे साथ मज़ाक़ कर रहे हैं? मैं अपने घर पर थी और दोपहर में अपने लिविंग रूम में बैठी हुई थी. तभी मुझे लगा कि मुझे कोई देख रहा है. मैंने ऊपर देखा और मुझे अपने पड़ोस की बिल्डिंग की छत पर दो आदमी दिखाई दिए, जिनका कैमरा मेरी ओर था. ये किस दुनिया में सही है और क्या इसकी अनुमति है? एक लाइन है, जो आप क्रॉस नहीं कर सकते, लेकिन आज आपने सभी रेखाएं पार कर ली हैं.” इसके साथ ही उन्होंने अपने कैप्शन में मुंबई पुलिस को भी टैग किया है.  

bollywoodlife

ये भी पढ़ें: Alia Bhatt’s Best Roles: गंगूबाई से लेकर ईशा तक, देखें आलिया के 10 दमदार क़िरदार की तस्वीरें

आलिया के सपोर्ट में उतरे कई सेलेब्स

इस मामले के बाद कई सेलेब्स गुस्से में हैं. आलिया के पोस्ट के बाद अनुष्का शर्मा, अर्जुन कपूर, स्वरा भास्कर, करण जौहर, जाह्नवी कपूर समेत कई सेलेब्स ने अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर किया है. अनुष्का शर्मा ने लिखा है, “ऐसा ये लोग पहली बार नहीं कर रहे हैं. करीब दो साल पहले हम लोगों ने भी इन्हें इसी तरह से चोरी-छिपे हमारी तस्वीरें लेते देखा था. और इनकी क्लास लगाई थी. क्या तुम्हें लगता है कि ये सब करके तुम लोग इज़्ज़त हासिल कर लोगे? एकदम शर्मनाक हरकत की है ये तुम लोगों ने. यही वो लोग हैं, जिन्होंने हमारी बेटी की तस्वीरें पोस्ट की थी, जबकि हम लोगों ने मना किया था और प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने को कहा था.”

punjabkesari.

क्या सेलेब्स की पर्सनल लाइफ़ भंग करना है सही?

बॉलीवुड स्टार्स के फैन्स करोड़ों में होते हैं और सब उनकी पर्सनल लाइफ़ की छोटी से छोटी डीटेल के बारे में जानना चाहते हैं. हालांकि, बिना किसी की परमिशन के तस्वीरें लेना या उसकी प्राइवेसी में दख़लंदाजी करना एक क़ानूनी अपराध है. फ़िल्म इंडस्ट्री एक ऐसी दुनिया है, जहां सेलेब्स ख़ुद अपने निजी जीवन के महत्वपूर्ण पलों को लोगों के साथ शेयर करते हैं. फैंस भी उनकी लाइफ़ से जुड़े हर पहलू को जानने में दिलचस्पी लेते हैं, लेकिन इससे गोपनीयता और शालीनता की रेखाएं धुंधली होती जा रही हैं.

indiatoday

तो आपकी इस बारे में क्या राय है?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल