सिंगर अलीशा चिनॉय का ‘मेड इन इंडिया’ सॉन्ग किसे नहीं पसंद होगा. इस सॉन्ग ने 1995 में रिलीज़ होते ही धमाका कर दिया था. अलीशा चिनॉय ने जितनी ख़ूबसूरती से गाया था, उतनी ही ख़ूबसूरती से इसे फ़िल्माया भी गया था. 25 साल का समय गुज़र गया, लेकिन आज भी ये गाना हर किसी का फ़ेवरेट बना हुआ है. इस गाने में बहुत सी चीज़ें ख़ास थीं, लेकिन उनमें सबसे ज़्यादा आकर्षण था मिलिंद सोमन का. हाल ही, में अलीशा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे उन्होंने मिलिंद को इस गाने में शामिल किया.
अलीशा ने बताया कि इस गाने के डायरेक्टर केन घोष को उन्होंने साफ़ तौर पर कह दिया था कि उन्हें सुपर मॉडल मिलिंद सोमन ही चाहिए. ‘मुझे केन घोष को कॉलर से पकड़कर बताना पड़ा कि मुझे इस गाने में मिलिंद सोमन चाहिए.’
इतना ही नहीं, ‘मुझे सांप, ज्योतिषी, हाथी समेत सभी इंडियन एलिमेंट चाहिए थे. इसके बाद केन घोष ने पूरी स्टोरी बनाई. भारतीयता के रंग ने पूरे गाने को जादुई बना दिया.’
ये भी पढ़ें: पेश हैं 90s के 15 जबर हिंदी गाने जिन्हें सुनकर आपके पैर ख़ुद-ब-ख़ुद थिरकने लगेंगे
उन्होंने बताया कि इस गाने ने टेलीवीज़न पर पूरे पॉप सीन में क्रांति ला दी थी. ये पहली बार था, जब लोग किसी को लिप-सिंकिंग करने के बजाय ख़ुद सिंगर को गाता हुआ देख पा रहे थे. ये पॉप एंथम बन गया था और आज भी है.
अलीशा ने बताया कि ‘ये गाना उस वक़्त के लिए एकदम परफ़ेक्ट था. सभी का मनोबल नीचे था, क्योंकि हर भारतीय चीज़ को अच्छा नहीं समझा जाता था. ऐसे में मेड इन इंडिया ने हर भारतीय को गर्व महसूस कराया. इस गाने ने देशभक्ति की भावना को सामने लाने का काम किया.’
इस गाने के बाद मिलिंद सोमन का नाम और चेहरा घर-घर तक पहुंच गया. आज भी उनके दीवानों की कमी नहीं है. ख़ास तौर से उनकी फ़िटनेस के हम सभी क़ायल हैं. मिलिंद कई वेब सीरीज़ भी कर चुके हैं. आख़िरी बार वो वेब सीरीज़ ‘पौरुषपुर’ में नज़र आए थे.