क़िस्सा: जब ‘दिल्ली क्राइम’ और ‘मिर्ज़ापुर’ के अभिनेता राजेश तैलंग को वॉशरूम में मिला पहला रोल

Kratika Nigam

Rajesh Tailang: आशुतोष राणा, इरफ़ान ख़ान, मुकेश तिवारी, कुमुद मिश्रा, संजय मिश्रा और मीता वशिष्ठ सहित कई ऐसे नाम हैं, जो NSD से पास आउट हैं. और इस बारे में हम सब ने कई बार सुना है, लेकिन NSD से एक और अभिनेता निकले हैं, जो भले ही असली नाम से पहचान न रखते हो, लेकिन अपने फ़िल्मी नाम से बख़ूबी पहचान बना चुके हैं. हम बात कर रहे हैं, मिर्ज़ापुर वाले गुड्डू भइया और बब्लू भइया के पिता जी रमाकांत पंडित की.

ये भी पढ़ें: NSD 1987 Batch: इरफ़ान ख़ान के साथ इन 18 बॉलीवुड स्टार्स ने भी सीखे थे एक्टिंग के गुर

Rajesh Tailang 

चलिए रमाकांत पंडित का किरदार निभाने वाले अभिनेता राजेश तैलंग (Rajesh Tailang) के बारे में जानते हैं कि उन्हें उनका पहला रोल कैसे मिला क्योंकि ये क़िस्सा बहुत दिलचस्प है, उससे पहले थोड़ा उनके बारे में जान लेते हैं.

रमाकांत पंडित जी का असली नाम राजेश तैलंग है, जो राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले हैं. इन्होंने एक्टिंग की दुनिया में क़दम अपने पिता की वजह से रखा क्योंकि वो इन्हें अक्सर प्रोजेक्टर पर फ़िल्में दिखाया करते थे. बस तभी से उनके मन में एक्टिंग की दुनिया में जाने का मन हो गया. जब कोई चीज़ आपके लिए बनी होती है तो वो किसी न किसी रास्ते से आप तक आती है. तभी तो राजेश तैलंग जिनके परिवार में दूर-दूर तक कोई एक्टिंग की दुनिया में नहीं हैं उस परिवार से आकर अपना नमा बनाया है. इनके दादा जी पंडित गोविंद लाल गोस्वामी जाने माने तबला वादक थे और भाई सुधीर तैलंग बेहतरीन कार्टूनिस्ट थे.

ये भी पढ़ें: NSD में 1994 बैच में आशुतोष राणा संग इन स्टार्स ने भी सीखे थे एक्टिंग के गुर, देखिये तब की फ़ोटोज़

राजेश को महज़ 13 साल की उम्र में दूरदर्शन के टीवी सीरियल ढाई अक्षर में मौक़ा मिला था, लेकिन इन्होंने उस रोल को लेने से ज़्यादा बेहतर एक्टिंग सीखना समझा और 14 साल की उम्र नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (NSD) में बच्चों के लिए आयोजित समर कैंप में हिस्सा लिया. इसके बाद, राजेश तैलंग ने NSD में एडमिशन लिया, जहां उनके साथ अनूप सोनी थे और टीचर के तौर पर उनकी मुलाक़ात दिग्गज अभिनेता नसीरूद्दीन शाह से हुई.

The Indian Express को दिए इंटरव्यू के दौरान राजेश तैलंग ने इस क़िस्से का ज़िक्र किया,

मैं NSD पास आउट हो चुका था, लेकिन वहां पर आा-जाना लगा रहता था. तभी एक दिन मेरी NSD के वॉशरूम में मेरी मुलाक़ात एक व्यक्ति से हुई, जिन्होंने मुझे बताया कि वो भी एक एक्टर रह चुके हैं और उन दिनों वो सीरियल शांति बना रहे थे वो राजेश से प्रभावित हुए और वॉशरूम में ही उन्हें रोल ऑफ़र दे डाला. वो कोई और नहीं, बल्कि पार्थो मित्रा थे.

-राजेश तैलंग

indianexpress

पार्थो उन दिनों दिल्ली में रह रहे थे इसलिए उन्होंने रोल के सिलसिले में मिलने के लिए राजेश को घर बुलाया. बातचीत के बाद वो राजेश ऑडिशन के लिए मंबई गए और जिस दिन वो मुंबई पहुंचे बारिश बहुत तेज़ थी और वो भीगे कपड़ों में ऑडिशन देने पहुंचे. राजेश को उन्हीं भीगे कपड़ों में शांति के लिए सेलेक्ट कर लिया गया. इस तरह से वॉशरूम से राजेश तैलंग का अभिनय का सफ़र शुरू हुआ.  

आपको बता दें, राजेश ने अपनी पहली फ़िल्म 1998 में हज़ार चौरासी की मां की थी. इसके बाद से लेकर अब तक फ़ैंटम, ओमेर्ता, मुक्काबाज़, अय्यारी, कमांडो 3, पंगा, पगलैट और ख़ुदा हाफ़ीज़ कर चुके हैं. इसके अलावा, वेब सीरीज़ की बात करें तो मिर्ज़ापुर, दिल्ली क्राइम, सेलेक्शन डे और बंदिश बैंडिट कर चुके हैं. अब दिल्ली क्राइम का दूसरा सीज़न 26 अगस्त को आने वाला है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल