शोले के गब्बर और जय-वीरू तो याद होंगे पर इसका एक और पात्र रातों-रात फ़ेमस हुआ, नाम था जलाल आगा

J P Gupta

1975 में रमेश सिप्पी ने इंडियन सिनेमा को एक नायाब फ़िल्म दी थी नाम था शोले. इस फ़िल्म की गिनती बॉलीवुड की क्लासिक फ़िल्मों में की जाती है. ये वो फ़िल्म है जिसे एक जेनरेशन से दूसरी जेनरेशन को किसी पंरपरा की तरह पास किया जा रहा है. इस फ़िल्म और इसके किरदारों से लोगों को आज भी उतना ही प्यार है जितना पहली बार ये फ़िल्म देखने पर हुआ होगा। फ़िल्म के डायलॉग्स और सॉन्ग्स भी ज़बरदस्त थे और आज भी लोगों को ज़ुबानी याद हैं.

amazon

फ़िल्म के डायलॉग ही नहीं इसके कैरेक्टर तक लोगों के जीवन का हिस्सा बन गए हैं. फिर चाहे बात गब्बर सिंह की हो या फिर जय और वीरू की. मगर इस फ़िल्म में एक और कैरेक्टर ऐसा था जो इस फ़िल्म के एक गाने से रातों रात फ़ेमस हो गया था. इस एक्टर का नाम है जलाल आगा, जो मशहूर कॉमेडियन आगा के बेटे थे. शोले के सुपरहिट गाने महबूबा-महबूबा में जो बंजारा ये गाना गाता है वो जलाल आगा ही थे. इस फ़िल्म से उन्हें इंडस्ट्री में नई पहचान मिली थी.

youtube

हालांकि, ऐसा नहीं था कि इससे पहले उन्होंने फ़िल्मों में काम नहीं किया था. जलाल आगा Film And Television Institute Of India (FTII) से ग्रेजुएट हुए थे. उन्होंने बचपन में फ़िल्म मुग़ल-ए-आज़म में शहज़ादे सलीम यानी दिलीप कुमार के बचपन का रोल किया था.

twitter

बड़े होने पर उन्होंने 1967 में फ़िल्म ‘बम्बई रात की बाहों में’ से अपने करियर का आगाज़ किया था. जलाल आगा ने अपने करियर में लगभग 60 फ़िल्मों में काम किया था. इनमें से अधिकतर सपोर्टिंग रोल थे जिनके लिए उनकी एक्टिंग की सराहना भी की जाती है.

pinterest

जलाल आगा की कुछ चुनिंदा फ़िल्मों की बात करें तो इनमें ‘यादों की बारात’, ‘जूली’, ‘थोड़ी सी बेवफ़ाई’, ‘सात हिंदुस्तानी’, ‘रॉकी’, ‘आया सावन झूम के’ जैसी मूवीज़ के नाम शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने कुछ हॉलीवुड मूवीज़ में भी काम किया था. जलाल आगा ने आगे चलकर स्क्रिप्ट राइटिंग और निर्देशन की फ़ील्ड में भी हाथ आज़माया था.

imdb

 हालांकि, उनकी पहली निर्देशित फ़िल्म किन्हीं कारणों से रिलीज़ नहीं हो पाई थी. इसलिए उनकी दूसरी फ़िल्म गूंज को ही जलाल आगा द्वारा निर्देशित पहली फ़िल्म कहा जाता है.

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”