फिर खेली जाएगी गोलियों की होली और होगा डबल भौकाल, जल्द ही आने वाला है मिर्ज़ापुर का सीज़न-2

Kratika Nigam

‘मिर्ज़ापुर’ के पहले सीज़न से भौकाली मचाने वाले कालीन भइया (पंकज त्रिपाठी), गुड्डू भइया (अली फ़ज़ल) और मुन्ना भइया (दिव्येंदु शर्मा) एक बार फिर से आ रहे हैं. मिर्ज़ापुर के पहले सीज़न को बहुत पसंद किया गया था. अब दूसरे सीज़न को भी हरी झंडी मिल गई है. Amazon Prime Video ने इसकी जानकारी दी है. एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित मिर्ज़ापुर-2 को भी पुनित कृष्णा लिखेंगे और गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित किया जाएगा.

catchnews
bustle

इसकी जानकारी एक टीज़र लॉन्च के ज़रिये दी गई है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं:

इसके दूसरे सीज़न में पहले से ज़्यादा गुंडई और यूपी की रंगबाज़ी देखने को मिलेगी. Indian Express से बात करते हुए, एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट की तरफ़ से फ़रहान अख़्तर ने कहा, ‘ये देखना बेहद रोमांचक है कि जिस तरह का कंटेंट हम बना रहे हैं, उसे दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है. अब मिर्ज़ापुर को पूरे भारत में और विश्वभर में देखा और पसंद किया जा रहा है. हमें ख़ुशी है कि शो का दूसरा सीज़न आ रहा है.’ 

gstatic

तो वहीं, रितेश सिधवानी का कहना है, ‘मिर्ज़ापुर हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. ये हमारे लिए किसी चुनौती से कम नहीं था. अब, हम Amazon Prime Video के साथ अपनी कहानी का अगला पड़ाव लेकर आ रहे हैं. इसलिए हम सब बहुत उत्सुक हैं.’

popdiaries
ytimg

आपको बता दें, मिर्ज़ापुर दो भाइयों की कहानी है, जो पूर्वाचंल के रहने वाले हैं. इसमें एक के पास बुद्धि है, तो दूसरे के पास बल. अब देखना दिलचस्प होगा कि कहानी का अगला मोड़ दर्शकों को कहां लेकर जाता है?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”