अमीन सयानी के फ़ैंस के लिए उनकी आवाज़ का तोहफ़ा लेकर आये हैं, सुन कर पुराने दिन याद आ जाएंगे

J P Gupta

उस ज़माने में जब टीवी बहुत कम लोगों के घरों की शोभा था, जब टीवी और फ़ोन का आगमन भी शायद इंडिया में नहीं हुआ था, तब हिंदी गानों के प्रेमियों की प्सास एक ही प्रोग्राम से बुझती थी, बिनाका गीतमाला से. रेडियो सिलोन पर जब अमीन सयानी ‘बहनों और भाईयो…’ कह कर अपने इस प्रोग्राम की शुरुआत करते थे, तब हर गली, हर घर, हर नुक्कड़ पर लोगों की भीड़ इसे सुनने के लिए रेडियो की तरफ़ खिंची चली आती थी.

रेडियो के इतिहास में दुनिया के सबसे ज़्यादा लंबे चलने वाले प्रोग्राम गीतमाला को होस्ट करते थे अमीन सयानी. वही अमीन सयानी, जिनकी आवाज़ की महिलाएं आज भी दीवानी हैं. उनकी मखमली आवाज़ का जादू ऐसा था कि उस ज़माने में लड़कियां उनसे मिलने रेडियो सिलोन के दफ़्तर तक पहुंच जाती थीं. कईओं ने तो उन्हें प्रपोज़ भी कर दिया था.

Hamara Photos

अमीन सयानी ने बिनाका गीतमाला के ज़रिये कई वर्षों तक देश और विदेश में रहने वाले हिंदुस्तानियों के दिलों पर राज किया था. चलिए एक बार फिर से आपको उन सुनहरों पलों में लिए चलते हैं. वो भी उन्हीं की आवाज़ में और गीतमाला के नए रूप के साथ.

livemint.com

जी हां, सही सुना आपने! दरअसल, सारेगामापा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अमीन सयानी के साथ मिलकर एक नए प्रोगाम, ‘गीतमाला की छांव में’ की शुरुआत की थी. इस प्रोगाम में अमीन सयानी ने पुराने सुपहिट गानों को उस दौर के एक्टर्स के इंटरव्यू के साथ पेश किया था.

b’Source: Saregama Music’

यूट्यूब पर भी अमीन सयानी के इस प्रोग्राम को लोगों ख़ूब पसंद किय. इनमें से एक एपिसोड को हम आपके साथ यहां शेयर कर रहे हैं. बाकी के पार्ट्स को आप सारेगामापा के यूट्यूब चैनल पर सर्च कर सकते हैं. तो चाय का कप हाथ में लीजिए, बिस्तर पर आराम से बैठिए और सुनिए उस आवाज़ को जिसने एक पूरी जनरेशन को गानों से प्यार करना सिखाया दिया. 

Source: Saregama Music

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”