Ameesha Patel Hints at Gadar 3 : सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Amisha Patel) स्टारर फ़िल्म ‘ग़दर 2’ (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी सक्सेस से कोहराम मचा रखा है. इस मूवी ने अभी से ही बॉलीवुड की सबसे बड़ी सुपरहिट फ़िल्में जैसे ‘दंगल’ और ‘केजीएफ़ चैप्टर 2’ के लाइफ़टाइम कलेक्शन को पार कर लिया है. ये अभी तक की तीसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फ़िल्म बन चुकी है.
‘ग़दर 2′ की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद, इसके डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने इस एक्शन फ़िल्म फ्रैंचाइज़ी के तीसरे पार्ट का भी हिंट दे दिया है. हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में ‘ग़दर 2’ स्टार अमीषा पटेल ने फ़िल्म की एंडिंग के बारे में डीटेल में बताया और ख़ुलासा किया कि कैसे इसकी स्टारकास्ट इस मूवी के रिलीज़ होने तक ‘इस बात से अनजान थी कि ‘ग़दर 3’ की संभावना से अनजान थे. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. (Ameesha Patel Hints at Gadar)
ये भी पढ़ें: सनी देओल के सुपरहिट कमबैक के बाद, 90s के वो 6 एक्टर्स जिनका हम बड़े पर्दे पर कमबैक चाहते हैं
अमीषा पटेल ने किया ख़ुलासा
अमीषा पटेल, जिन्होंने फ़िल्म में सनी देओल के कैरेक्टर तारा सिंह (Tara Singh) की पत्नी सकीना (Sakina) का किरदार निभाया है, उन्होंने हाल ही में इंटरव्यू दिया है. इसमें उन्होंने बताया कि पूरी कास्ट और क्रू किसी को भी ‘ग़दर 3′ (Gadar 3) की अनाउंसमेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने ये भी ख़ुलासा किया कि क्यों फ़िल्म में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने उनके कैरेक्टर सकीना को उनके बेटे की लवर मुस्कान (सिमरत कौर) से मिलने नहीं दिया.
अमीषा ने समझाया एंडिंग में ट्विस्ट
अमीषा ने अपने इंटरव्यू में कहा, “सकीना की बहू के रूप में उसकी कोई स्वीकृति नहीं है. ये एक सवाल है, जिसके बारे में हर कोई सोच रहा है.” उन्होंने आगे कहा, “अगर तारा कोई बुज़ुर्ग व्यक्ति को सहारा देता, तो वो कहता कि वो उसके मां या पिता के समान है. अगर वो एक लड़का होता, तो वो ये कहता कि वो उसके अपने बेटे की तरह है. इसी तरह से फ़िल्म में, तारा कहता है कि ‘मुस्कान उसकी बेटी की तरह है, उसने बहू नहीं कहा. ये तारा के कैरेक्टर का बड़प्पन है. इसलिए डायरेक्टर ने सकीना को लड़की से मिलने नहीं दिया.”
ये भी पढ़ें: Acting ही नहीं Gadar 2 स्टार Sunny Deol की कमाई के ये भी हैं 5 सोर्स, आप भी जान लीजिए
‘ग़दर 3’ के प्लॉट की उम्मीद
तो फिर क्या सकीना और उसके बेटे की लवर मुस्कान की कोई ग्रैंड मुलाक़ात होने वाली है? उस पर अमीषा ने ‘ग़दर 3’ की कहानी का मुमकिन प्लॉट का ख़ुलासा किया और कहा कि उन्हें नहीं पता कि मुस्कान का कैरेक्टर अगले पार्ट में होगा या उसे पाकिस्तान भेज दिया जाएगा. एक्टर ने ये भी बताया कि फ़िल्म में जीते और मुस्कान के बीच रोमांटिक ट्रैक एक सरप्राइज़ के रूप में सामने आया, क्योंकि ये फ़िल्म में नहीं होना था.
उन्होंने कहा, “ये सिर्फ़ इतना था कि उन्हें इसे आश्वस्त करना जारी रखना था और कुछ सिनेमैटिक लिबर्टी लेनी थी. इस युद्ध जैसी स्थिति में क्या लड़का अपने प्यार को ढूँढने वहां जाएगा? वो वहां अपने पिता को ढूंढने गया है. इसलिए अनिल शर्मा ने मुझे आखिर में लड़की को गले मिलते या उसका स्वागत करते नहीं दिखाया. उन्होंने आखिर में इसे एक प्रश्नचिन्ह के रूप में छोड़ दिया.”