अमीषा पटेल ने ग़दर 3 में अपनी मौजूदगी को लेकर दिया बड़ा हिंट, कहा “नहीं करूंगी फ़िल्म अगर…”

Vidushi

Ameesha Patel On Signing Gadar 3 : अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने अपने करियर की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘ग़दर 2’ (Gadar 2) के साथ डिलीवर की है. इसके साथ ही वो काजोल और करीना कपूर ख़ान के बाद ऐसा करने वाली तीसरी 90s एक्ट्रेस बन गई हैं. उन्होंने मूवी में ‘तारा’ (सनी देओल) (Sunny Deol) की पत्नी ‘सकीना’ का किरदार निभाया है, जिसे ख़ूब प्यार मिला. अब ‘ग़दर 2’ की सक्सेस के बाद ‘ग़दर 3’ की चर्चाएं भी तेज़ हो गई हैं.

janbharat times

हाल ही में, अमीषा ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि वो ‘ग़दर 3’ किन कंडीशंस पर साइन करेंगी. साथ ही उन्होंने बताया है कि ‘ग़दर 2’ क्यों विदेश में अपनी छाप छोड़ने में असफ़ल रही. आइए आपको बताते हैं. (Ameesha Patel On Signing Gadar 3)

ये भी पढ़ें: ‘Gadar 2’ के बाद आएगी ग़दर 3! अमीषा पटेल ने फ़िल्म के अगले पार्ट को लेकर दिया एक बड़ा हिंट

अमीषा पटेल ने दिया इंटरव्यू

दरअसल, अमीषा पटेल ने अपने इंटरव्यू में बताया, “उनकी (फैंस) भूख नहीं मिटी है. वो तारा और सकीना को और एक साथ देखना चाहते हैं. इस बार हमें निस्वार्थ एक्टर होना पड़ा और तारा-सकीना के मोमेंट्स को बैकसीट देनी पड़ी, क्योंकि हमें दूसरे प्रकार की फ़िल्म को बनाने पर फ़ोकस करना था. सकीना दोबारा पाकिस्तान जाकर नहीं फंस सकती. ये जानते हुए कि वो अशरफ़ अली की बेटी है, ना ही तारा उसे पाकिस्तान ले जाकर ख़तरे में डाल सकता है.इसलिए ही फ़र्स्ट हाफ़ मेरे बारे में था और सेकेंड हाफ़ सनी के बारे में था. हमने कहा हम ठीक हैं, क्योंकि अनुभवी अभिनेता होने के नाते हम इसे समझते हैं.”

news18

‘ग़दर 3’ को लेकर कही ये बात

उन्होंने आगे कहा, ‘ना ही नेरेशन के दौरान मैं इस बात को क्लीयर कर दूंगी, कि किसी भी वजह से तारा और सकीना उसमें ज़्यादा साथ नहीं है, मैं फ़िल्म (ग़दर 3) को रिजेक्ट कर दूंगी. मैं अपने फैन्स को निराश नहीं करूंगी, क्योंकि मुझे पता है कि इस बार उन्हें क्या कमी महसूस हुई और हमें उन्हें ये देना है. दिन के अंत में वो तारा और सकीना के लिए आ रहे हैं. उनका प्यार और अटैचमेंट तारा और सकीना के लिए है. आप केट विंसलेट और लियोनार्डो डीकैपरियो के बगैर टाइटैनिक नहीं बना सकते हैं. इसलिए NRI ऑडियंस ने फ़िल्म को उस तरह से नहीं देखा, जैसा उन्होंने पार्ट 1 में देखा था.”

hindustan times

ये भी पढ़ें: सनी देओल के सुपरहिट कमबैक के बाद, 90s के वो 6 एक्टर्स जिनका हम बड़े पर्दे पर कमबैक चाहते हैं 

क्या डायरेक्टर ने दिया था ‘ग़दर 3’ का हिंट?

दरअसल, अनिल शर्मा (Anil Sharma) द्वारा डायरेक्ट की गई ये मूवी ‘ग़दर 3’ के टीज़र के साथ ख़त्म हुई. आख़िर में मूवी में ‘The End’ की जगह ‘To Be Continued” लिखा दिखाई दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल शर्मा फ़िलहाल नाना पाटेकर और बेटे उत्कर्ष शर्मा के साथ अपनी अगली फ़िल्म पर काम कर रहे हैं. ‘ग़दर 3’ की संभावनाएं इस मूवी के पूरी होने के बाद हैं.

ht
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल