Ameesha Patel Gadar: Ek Prem Katha: हिंदुस्तान ज़िंदाबाद था… ज़िंदाबाद है और ज़िंदाबाद रहेगा… इस डायलॉग को सुनते ही तारा और सकीना की लव स्टोरी याद आ गई न. 15 जून, 2001 को ‘गदर: एक प्रेम कथा‘ रिलीज़ हुई थी. अब एक बार फिर 22 साल बाद 9 जून 2023 को कुछ बदलावों के साथ 4K रेज़ोल्यूशन और Dolby Atmos Audio में दिल्ली, जयपुर और मुंबई के थियेटर्स में री-रिलीज़ की गई.
‘गदर: एक प्रेम कथा’ की सफलता किसी से छुपी नहीं है इसने फ़िल्म के हर एक किरदार को ज़िंदगी भर के लिए लोगों के दिलों में बसा दिया है. फ़िल्म के तारा और सकीना की लव स्टोरी तो सदियों तक याद की जाएगी.
फ़िल्म की सफलता को देखते हुए इसका दूसरा पार्ट गदर 2 11 अगस्त 2023 को रिलीज़ किया जाएगा. इन दिनों तारा और सकीना गदर के प्रोमोशन में जुटे हैं और इसी दौरान सकीना यानि अमीषा पटेल ने एक क़िस्सा शेयर किया, जो गदर: एक प्रेम कथा से जुड़ा है.
ये भी पढ़ें: ‘ग़दर’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं अमीषा पटेल, 400 एक्ट्रेस के बाद मिला था ‘सकीना’ का रोल
फ़िल्म की री-रिलीज़ के साथ-साथ अमीषा पटेल ने और भी कई क़िस्से और बातें News 18 से शेयर कीं, अमीषा ने कहा,
22 साल पहले 15 जून को फ़िल्म रिलीज़ हुई और अभी भी वो 15 जून को रिलीज़ करना चाह रहे थे लेकिन फिर मेरे जन्मदिन पर री-रिलीज़ करने का निर्णय लिया. इसलिए फ़िल्म को 9 जून को री-रिलीज़ किया गया. Zee और प्रोड्यूसर्स की तरफ़ से ये बहुत ही प्यारा सा सरप्राइज़ था. मुझे यकीन नहीं हो रहा. इंडिया की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म को मेरे बर्थडे के दिन रिलीज़ किया गया. ये बहुत अच्छी फ़ीलिंग है. फ़ैक्ट ये है कि ये केवल दो महीनों के बाद आने वाले सीक्वल का प्रीक्वल है जो आश्चर्यजनक है.
अमीषा ने गदर की प्रतिक्रिया को लेकर कहा कि, सकीना के किरदार को सबने बहुत प्यार किया. शायद ही कोई होगा जो गदर का फ़ैन न हो क्योंकि सभी गदर की री-रिलीज़ को लेकर उत्साहित हैं. इस पर अमीषा ने 22 साल पहले का एक क़िस्सा साझा किया,
गदर: एक प्रेम कथा की रिलीज़ से एक दिन पहले 14 जून को फ़िल्म का कई सिंगल स्क्रीन्स में प्रीमियर था क्योंकि उस समय मल्टीप्लेक्स नहीं थे. इसलिए मैं और सनी देओल एक थियेटर से दूसरे थियेटर प्रीमियर के लिए जा रहे थे और लोग हमारे लिए पागल हो रहे थे. अगले दिन लोग कहने लगे कि शोज़ कम हैं. इसके चलते, पंजाब में सुबह 6 बजे का शो लगाना पड़ा. थियेटर के मालिकों ने बताया कि, जो भी आता था एक बार में 15-20 टिकटें ख़रीदता था. ये बहुत अच्छा अनुभव था.’
ये भी पढ़ें: क्या आपको पता है ‘कॉमेडी किंग’ कपिल शर्मा ने भी किया था ‘गदर’ फ़िल्म में काम? पढ़िए पूरा क़िस्सा
अमीषा ने बात-चीत के दौरान ये भी बताया कि,
गदर ने हर उम्र और हर वर्ग के दिल को छुआ. फ़िल्म की रिलीज़ के बाद कार में मुझे बैठा देख कर रिक्शा वाले और ऑटो ड्राइवर्स कार का शीशा खटखटाते थे. एक टैक्सी ड्राइवर ने मुझसे कहा कि, वो ये फ़िल्म देखने के लिए 22 साल बाद थियेटर गया है. इतना ही नहीं पाकिस्तान के लोगों ने भी गदर को ख़ूब पंसद किया और मेरे मैनेजर को वहां से फ़ोन कॉल आते थे. कुछ बुज़ुर्ग महिलाओं ने बताया कि, उन्होंने अपनी पोती का नाम सकीना रखा है.
22 साल बाद 9 जून को एक बार फिर तारा सिंह और सकीना का लव स्टोरी को बड़े पर्दे पर इंजॉय किया न. साथ ही तारा सिंह का पाइप उखाड़ने वाला आइकॉनिक सीन थियेटर में देखने में कैसा लगा?