‘ग़दर’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं अमीषा पटेल, 400 एक्ट्रेस के बाद मिला था ‘सकीना’ का रोल

Nikita Panwar

Ameesha Patel Was Not A First Choice For ‘Gadar’: ‘ग़दर: एक प्रेम कथा’ एक लव स्टोरी फ़िल्म थी. जिसमें अहम किरदार अमीषा पटेल और सनी देओल ने निभाया था. 2001 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म के डायलॉग्स, एक्टर्स की एक्टिंग और फ़िल्म की कहानी बहुत ही उम्दा थी. बात करें सकीना की एक्टिंग की, तो वो भी लाजवाब थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमीषा पटेल सकीना (Sakina) के क़िरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी?

चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कि फ़िल्म ‘ग़दर: एक प्रेम कथा’ के लिए कौनसी एक्टर थीं मेकर्स की पहली पसंद थी. (Gadar’s Sakina Role)

ये भी पढ़ें: ‘गदर’ से लेकर ‘पुष्पा’ तक, इस साल इन 9 ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों के सीक्वल मचाएंगे धमाल

आइए बताते हैं आपको सक़ीना के रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद कौन थी (First Choice Of Gadar Actress)

Gadar Re-releasing In Cinema: ग़दर 2 बड़े परदे पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है. फ़िल्म की रिलीज़ डेट 11 अगस्त 2023 है. इस फ़िल्म का फ़ैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. क्योंकि फ़िल्म के पहले भाग में सकीना और तारा की प्रेम कहानी फ़ैंस को बहुत पसंद आई थी. ग़दर पार्ट 2 की रिलीज़ से पहले आज यानी 9 जून को 2001 में रिलीज़ हुई ग़दर को फ़िर से रिलीज़ किया गया है.

इस फ़िल्म के निर्देशक का नाम अनिल शर्मा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमीषा पटेल फ़िल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी. इस फ़िल्म के लिए काजोल और नीलम को कास्ट करने का सोचा गया था.

लेकिन बाद में अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि ये सब झूठ है, ऐसा कुछ नहीं हुआ था. उन्होंने बताया कि उन्होंने उस समय कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस के पास स्क्रिप्ट लेकर गए थे, लेकिन कोई ये पीरियड फ़िल्म नहीं करना चाहता था. इसीलिए उन्होंने New Age हीरोइन को कास्ट किया.

अमीषा पटेल ने फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू 2000 में किया था. जिसके बाद अनिल शर्मा इतनी बड़ी फ़िल्म का प्रस्ताव लेकर अमीषा के पास गए और उन्होंने हां बोल दिया. ये बेशक़ अमीषा के लिए बहुत अच्छा स्टार्ट था. रिपोर्ट्स ये भी बताती है कि मेकर्स ने 400 से भी ज़्यादा ऑडिशंस लिए थे. तब जाकर अमीषा सेलेक्ट हुई.

ये भी पढ़ें: क्या आपको पता है ‘कॉमेडी किंग’ कपिल शर्मा ने भी किया था ‘गदर’ फ़िल्म में काम? पढ़िए पूरा क़िस्सा

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल
Dunki Movie Release: अगर आप भी शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘डंकी’ देखने जा रहे हैं तो पहले ये पढ़ लें