12 महीने और 12 नए रूप, आमिर अपनी फ़िल्मों की तरह ही, ज़िंदगी में भी Repetition पसंद नहीं करते

Jayant

आमिर ख़ान, ये एक ऐसा नाम है जिसकी फ़िल्म देखने से पहले रिव्यू पढ़ने की ज़रूरत नहीं. लोगों को पता होता है कि उनकी फ़िल्म हमेशा पैसा वसूल करने के लिए काफ़ी होती है. हर फ़िल्म में उनका एक नया रूप देखने को मिलता है. लेकिन साल 2016 में तो उन्होंने अपने लुक्स के साथ जो किया, वो काबिले तारीफ़ है. साल के हर महीने में उनका एक नया रूप देखने को मिला. कभी दंगल का हरियाणवी रूप, तो कभी नई फ़िल्म की शूटींग के दौरान फंकी. तो चलिए महीनों के हिसाब से आपको आमिर का बदलता रूप दिखाते हैं.

जनवरी, फ़रवरी में दंगल का दंबग दिखा.

मार्च में आमिर की मूछों ने TRP बटोरी.

अप्रैल में आमिर की मूछें बड़ी हुईं और उनका लुक ज़्यादा ख़तरनाक हो गया.

मई में गर्मी बढ़ी, तो आमिर ने मूछों को बाय बोला.

जून में एक बार फिर मूछों में दिखे, लेकिन इस बार दाढ़ी ने उनके लुक को और चार्मिंग बना दिया.

जुलाई में दंगल के ट्रेलर लॉन्च पर क्लीन शेव थे और इस बार चश्में ने उन्हें और हैंडसम बना दिया.

15 अगस्त के लिए उन्होंने अपना लुक सिंपल कर लिया, लेकिन थोडे से स्टाइल के लिए बाली पहन ली.

सितंबर में दाढ़ी-मूंछ एक बार फिर दिखे, लेकिन इस बार बालों का रंग भी थोड़ी बदला हुआ था.

रंगे बालों का मतलब समझ आया, जब आमिर अपनी नई फ़िल्म की शूटिंग के दौरान दिखे.

अक्टूबर में MAMI Film Festival के दौरान आमिर का लुक फिर से बदल गया.

नवंबर में दंगल के प्रमोशन के लिए कुछ ये लुक लिया आमिर ख़ान ने.

दिसंबर में तो आमिर ने सब का दिल जीत लिया, जब वो सूट पहने दाढ़ी और मूंछ के साथ नज़र आए.

All Image Source: buzzfeed

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”