अमिताभ बच्चन ने ढूंढ निकाला मास्क का हिंदी शब्द, मज़ेदार लेकिन बोल पाना बेहद मुश्किल

Abhay Sinha

 कोरोना वायरस के चलते हम सब घरों में बंद है. करने को कुछ काम नहीं तो जो समझ में आता है, वो निपटा डालते हैं. इस कलाकारी से महानायक अमिताभ बच्चन भी ख़ुद को बचा नहीं पाए हैं. अब सभी जानते हैं कि वो सोशल मीडिया पर ख़ासा एक्टिव रहते हैं और लगातार अपने फ़ैंस के लिए मज़ेदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इस कड़ी में अब एक नई अतरंगी चीज़ जुड़ गई है. 

sirfnews

दरअसल, इस मुए कोरोना ने किसी को मुंह दिखाने क़ाबिल नहीं छोड़ा है. अजी मेरा मतलब है कि हरदम मास्क लगाए घूमना पड़ता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि मास्क को हिंदी में क्या बोलते हैं? नहीं न… तो बस, अमित जी ने इस पर ही मौज ले ली है. उन्होंने मास्क का हिंदी नाम खोज निकाला है, जो बेहद मज़ेदार होने के साथ-साथ आपकी ज़ुबान को पूरे मुंह में वर्ल्ड टूर करा देगा. 

उन्होंने इंस्टा पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो मास्क पहने नज़र आ रहे हैं. इस मास्क पर उनकी फ़िल्म गुलाबो-सिताबो का प्रिंट भी छपा है. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मिल गया! मिल गया! मिल गया! बहुत परिश्रम के बाद, MASK का अनुवाद मिल गया! “नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका!’ 

अमिताभ बच्चन ने इसके पहले 23 जून से शुरू हुई जगन्नाथ यात्रा को लेकर भी एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने अपने फ़ैंस के साथ इस पवित्र स्थल की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘23 जून जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत. इस महोत्सव की विशालता के कारण अंग्रेज़ी शब्द ‘जगरनोट’ का भी प्रयोग किया जाता है. इसका अर्थ बहुत बड़ा शक्तिशाली और विशाल है. इस शब्द की उत्पत्ति अविश्वसनीय जगन्नाथ मंदिर पुरी उड़ीसा से हुई है.’ 

बता दें कि अमिताभ की फ़िल्म ‘गुलाबो सिताबो’ 12 जून को Amazon Prime Video पर रिलीज़ हुई है, जिसमें उनके साथ लीड रोल में आयुष्मान ख़ुराना भी हैं. अमिताभ ने इस फ़िल्म में एक खड़ूस मकानमालिक की भूमिका निभाई है, जबकि आयुष्मान एक जिद्दी किराएदार बने हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”