बताइए मूवी का नाम, जिसमें बिग-बी ने निभाया दोस्त और डॉक्टर का रोल, नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी है

Nikita Panwar

कुछ बॉलीवुड फ़िल्में ऐसी होती हैं, जो हमारे दिलों में सालों-सालों के लिए बस जाती है. हिंदी सिनेमा की ऐसी बहुत सी फ़िल्में हैं, जिनको फ़ैंस ने खूब प्यार दिया है. उन फ़िल्मों की कास्टिंग, गाने, कहानी सब कुछ बहुत ही ख़ूबसूरत थी. लेकिन आज हम आपको जिस फ़िल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, इस फ़िल्म को देखकर फ़ैंस इमोशनल होकर सिनेमाघरों से निकले थे. जिसमें अमिताभ बच्चन ने सच्चे दोस्त और डॉक्टर का किरदार निभाया था. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम आपको उस फ़िल्म का नाम बताते हैं (Guess Name Of The Movie).

ये भी पढ़ें: बताएं इस मूवी का नाम, जिसमें धोखेबाज़ पति बने थे अमिताभ बच्चन, ऑस्कर के लिए गई थी ये फ़िल्म

इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर भास्कर बनर्जी का किरदार निभाया था. ये एक ऐसी मार्मिक कहानी थी, जिसने अपनी कहानी और स्टार कास्ट के एक्टिंग के दम पर नेशनल अवॉर्ड तक जीत लिया था. यहां तक कि इस फ़िल्म के गाने किसी भी रोते चेहरे को हंसने पर मजबूर कर दे.

क्या आपने इस फ़िल्म का नाम पहचाना?

इस फ़िल्म का नाम ‘आनंद (Anand)’ है. इस फ़िल्म के निर्देशक ऋषिकेश मुख़र्जी थे. इस फ़िल्म में राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, सुमित सान्याल, रमेश देओ, ललिता पवार, जॉनी वॉकर जैसे अन्य किरदारों ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फ़िल्म की कहानी एक ऐसे डॉक्टर और मरीज़ के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक जानलेवा बीमारी है. लेकिन वो अपने आख़िरी दिनों को बिना रोए-धोए गुज़ारना चाहता है.

वहीं दूसरी तरफ़ अमिताभ इस फ़िल्म में एक ऐसे डॉक्टर हैं, जो गरीबों का बिना पैसों के इलाज करते हैं. ये जानते हुए कि वो इस दुनिया में सबको नहीं बचा सकते. इस बात से बहुत ही ज़्यादा परेशान अमिताभ बच्चन आनंद ( कैंसर पीड़ित) के साथ सच्चे दोस्त की तरह आख़िरी पलों में साथ रहते हैं. राजेश खन्ना (आनंद) के मरने के बाद डॉ.भास्कर उनपर एक बेस्टसेलिंग किताब लिखते हैं.

इस फ़िल्म के डायलॉग्स भी लोगों को आज भी याद है.

ये भी पढ़ें: Dunki Teaser: SRK के जन्मदिन पर डंकी का धमाकेदार टीज़र रिलीज़, Twitter पर मिल रहे ऐसे रिएक्शन 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल