मरने की बद्दुआ देने वाले ट्रोल को अमिताभ ने ब्लॉग पर दिया जवाब, लिखा ‘ठोक दो साले को…’

Sanchita Pathak

यूं तो अमिताभ के करोड़ों चाहने वाले हैं लेकिन उनके हेटर्स की भी कमी नहीं है. बिग बी नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं और अस्पताल से ही इस बार उन्होंने हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब देने का निर्णय लिया है.  

77 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि उन्हें कई ट्रोल्स से हेट मैसेजेस मिल रहे हैं. ट्रोल्स उनके मरने की कामना कर रहे हैं. 

Economic Times

इन हेटर्स को बिग बी द्वारा दिया गया जवाब काफ़ी ख़तरनाक है. आमतौर पर बिग बी पब्लिक में शांत नज़र आते हैं लेकिन इस बार उन्होंने ट्रोल्स को ये कहा.


‘ठोक दो साले को’  

बिग बी ने अपने ब्लॉग में ये भी लिखा,

‘मिस्टर गुमनाम, तुमने अपने पिता का नाम भी नहीं लिखा… क्योंकि तुम्हें पता ही नहीं है कि तुम्हें जन्म किसने दिया… दो ही चीज़ें हो सकती हैं, या तो मैं मर जाऊँगा या मैं ज़िन्दा रहूंगा… अगर मर गया तो तुम किसी सेलिब्रिटी के नाम पर ये सब नहीं लिख पाओगे… दया आती है…’ 

Mumbai Live

आख़िर में बिग बी ने कुछ असुरों के नाम लेते हुए ये लिखा,

‘मारीच, अहिरावन , महिषासुर, असुर , उपनाम हो तुम ; हमारा यज्ञ प्रारम्भ होते ही, तुम राक्षसों की तरह तड़पोगे , जान लो इतना की अब तुम ही केवल समाज की आवाज़ ना हो ; चरित्र हीन, अविश्वासी , श्रद्धा हीन , लीचड़ तुम हो ; जलो गलो पिघलो , बेशर्म , बेहया , निर्लज्ज, समाज कलंकी …’

यहां पढ़ें पूरा ब्लॉग- https://srbachchan.tumblr.com/ 

आमतौर पर बिग बी काफ़ी सहज पोस्ट करते हैं, कुछ पोस्ट-  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”