अभिनेता अमिताभ बच्चन ट्विटर पर काफ़ी एक्टिव हैं. अपने पोस्ट्स से वो ट्विटर सेना को कई बार चौंका देते हैं.
बीते गुरुवार को अमिताभ ने अभिषेक की लिखी एक चिट्ठी शेयर की. अमिताभ शूट में दूर थे और छोटे अभिषेक ने ये चिट्ठी लिखी थी.
‘प्यारे पापा, आप कैसे हो? हम सब ठीक हैं, आपकी बहुत याद आती है. आप जल्दी घर आओगे. मैं आपके मुस्कुराने की कामना करता हूं. पापा भगवान हमारी बातें सुन रहा है. आप चिंता मत करिए. मैं मां, श्वेता दीदी और घर का ध्यान रखूंगा. मैं कभी-कभी शैतानी करता हूं. आई लव यू पापा.
आपका प्यारा बेटा अभिषेक’
इस चिट्ठी ने कई लोगों का दिल जीत लिया-