तेलुगु फ़िल्म सेरा नरसिम्हा रेड्डी (Sye Raa Narasimha Reddy) का टीज़र लॉन्च हो गया है. अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी, किच्चा सुदीप, रवि किशन, विजय सेतुपति, तमन्ना और नयनतारा जैसे कलाकारों से सजी ये एक्शन फ़िल्म इस साल की सबसे बड़ी फ़िल्म होने जा रही है.
फ़िल्म की कहानी अंग्रेज़ों के विरुद्ध भारत के पहले स्वाधीनता संग्राम यानि कि ‘1857 की क्रांति’ पर आधारित है. भारत एक दिन बाद 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. उससे ठीक दो दिन पहले फ़िल्म का टीज़र लॉन्च किया गया है. काफ़ी लंबे समय से बन रही ये फ़िल्म 2 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है.
इस फ़िल्म की कहानी पचौरी ब्रदर्स ने लिखी है. जबकि डायलॉग साईं माधव बुर्रा ने लिखे हैं. फ़िल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ होगी. जबकि हिंदी में इसे डब किया जायेगा. इसका संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है.
फ़िल्म को सुरेंदर रेड्डी ने डायरेक्ट की है. सुरेंदर साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्ट माने जाते हैं. जो इससे पहले Athanokkade, Dhruva, Kick और Race Gurram जैसी सुपरहिट फ़िल्में डारेक्ट कर चुके हैं.
ये फ़िल्म साउथ के स्टार राम चरन का ड्रीम प्रोजक्ट है. इस फ़िल्म में उन्होंने एक्टिंग तो नहीं कि है लेकिन उनके पिता और साउथ मेगास्टार चिरंजीवी फ़िल्म में अहम किरदार निभाने जा रहे हैं.
‘सेरा नरसिम्हा रेड्डी’ फ़िल्म को फ़रहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ और राम चरन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. इस फ़िल्म की भव्यता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के इस बार दर्शक बाहुबली से भी ज़्यादा एक्शन का अनुभव करने वाले हैं.