छोटा बच्चा, हिन्दी न्यूज़ चैनल और बच्चन साहब के Tweets कभी बोर नहीं करते, यकीन न हो तो आज़मा लेना

Kundan Kumar

सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन की सबसे प्रिय जगह है ट्विटर, सबसे प्रिय इसलिए क्योंकि वो अपने हर ट्वीट का हिसाब रखते हैं, किसी से नाराज़गी जताने से लेकर थ्रो बैक पिक्चर्स भी डालते रहते हैं. बाकी समय अमिताभ भले ही बड़े एक्टर होंगे, लेकिन ट्विटर पर वो बच्चे बन जाते हैं. ये बच्चा कभी अपनी ही तस्वीरों की तारीफ़ कर देता है, कभी ट्विटर जी से अपने फ़ॉलोवर्स कम होने के लिए झगड़ता रहता है.

अपनी बात साबित करने के लिए  प्रूफ़ भी साथ लाए हैं:

बर्थ डे विश का रिप्लाई न करने पर डांट भी देते हैं और गुस्सा भी हो जाते हैं. 

उनके Random Tweet भी लोगों को पसंद आते हैं.

ट्विटर पर जहां सब एक-दूसरे से लड़ते हैं, महानायक ट्विटर से ही लड़ जाते हैं.

सीनियर बच्चन के Morning Thoughts से दिन की शुरुआत अच्छी होती है.

अमिताभ बच्चन के सभी ट्वीट्स के बारे में लिखने बैठे तो एक पूरी किताब तैयार हो जाएगी, वो अब तक 2804 Tweets कर चुके हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”