सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन की सबसे प्रिय जगह है ट्विटर, सबसे प्रिय इसलिए क्योंकि वो अपने हर ट्वीट का हिसाब रखते हैं, किसी से नाराज़गी जताने से लेकर थ्रो बैक पिक्चर्स भी डालते रहते हैं. बाकी समय अमिताभ भले ही बड़े एक्टर होंगे, लेकिन ट्विटर पर वो बच्चे बन जाते हैं. ये बच्चा कभी अपनी ही तस्वीरों की तारीफ़ कर देता है, कभी ट्विटर जी से अपने फ़ॉलोवर्स कम होने के लिए झगड़ता रहता है.
अपनी बात साबित करने के लिए प्रूफ़ भी साथ लाए हैं:
बर्थ डे विश का रिप्लाई न करने पर डांट भी देते हैं और गुस्सा भी हो जाते हैं.
उनके Random Tweet भी लोगों को पसंद आते हैं.
ट्विटर पर जहां सब एक-दूसरे से लड़ते हैं, महानायक ट्विटर से ही लड़ जाते हैं.
सीनियर बच्चन के Morning Thoughts से दिन की शुरुआत अच्छी होती है.
अमिताभ बच्चन के सभी ट्वीट्स के बारे में लिखने बैठे तो एक पूरी किताब तैयार हो जाएगी, वो अब तक 2804 Tweets कर चुके हैं.