अमिताभ बच्चन और तपसी पन्नू स्टारर ‘बदला’ के ट्रेलर की शुरुआत बेस से भरे अमिताभ के इस मोनोलॉग से होती है.
‘बदला लेना हर बार सही नहीं होता, लेकिन माफ़ कर देना भी हर बार सही नहीं होता…’
अमिताभ बच्चन, शूजित सरकार की फ़िल्म पिंक में तापसी पन्नू का केस लड़ते दिखे थे और वो केस अच्छे से जीत भी गए थे.
अमिताभ इस बार फिर तापसी का केस लड़ रहे हैं, सुजॉय घोष की ‘बदला’ के साथ.
फ़िल्म में तापसी एक बिज़नेसवुमन है, जो होटल के एक कमरे में बंद हैं. कमरे में वो हैं, उनके लवर की लाश और ढेर सारे पैसे. तापसी के ऊपर इल्ज़ाम है कि उसने अपने लवर को मारा है और तापसी का दावा है कि उसने ये ख़ून नहीं किया. सज़ा होने से तापसी को सिर्फ़ एक ऐसा वकील बचा सकता है, जिसने पिछले 40 सालों में एक भी केस नहीं गंवाया.
अमिताभ और तापसी के अलावा फ़िल्म में टोनी लूक, आकाश पूरी, मानव कौल, अली फ़ज़ल, अमृता सिंह भी हैं. इसे शाहरुख़ खान के प्रोडक्शन हाउज़ रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.