बदला ट्रेलर: तापसी पन्नू फिर मुसीबत में हैं और अमिताभ फिर से वकील बन कर उन्हें बचाने आ रहे हैं

Akanksha Thapliyal

अमिताभ बच्चन और तपसी पन्नू स्टारर ‘बदला’ के ट्रेलर की शुरुआत बेस से भरे अमिताभ के इस मोनोलॉग से होती है.

‘बदला लेना हर बार सही नहीं होता, लेकिन माफ़ कर देना भी हर बार सही नहीं होता…’ 

अमिताभ बच्चन, शूजित सरकार की फ़िल्म पिंक में तापसी पन्नू का केस लड़ते दिखे थे और वो केस अच्छे से जीत भी गए थे. 

Red Chillies Entertainment

अमिताभ इस बार फिर तापसी का केस लड़ रहे हैं, सुजॉय घोष की ‘बदला’ के साथ. 


Red Chillies Entertainment
Red Chillies Entertainment

फ़िल्म में तापसी एक बिज़नेसवुमन है, जो होटल के एक कमरे में बंद हैं. कमरे में वो हैं, उनके लवर की लाश और ढेर सारे पैसे. तापसी के ऊपर इल्ज़ाम है कि उसने अपने लवर को मारा है और तापसी का दावा है कि उसने ये ख़ून नहीं किया. सज़ा होने से तापसी को सिर्फ़ एक ऐसा वकील बचा सकता है, जिसने पिछले 40 सालों में एक भी केस नहीं गंवाया.

Red Chillies Entertainment

अमिताभ और तापसी के अलावा फ़िल्म में टोनी लूक, आकाश पूरी, मानव कौल, अली फ़ज़ल, अमृता सिंह भी हैं. इसे शाहरुख़ खान के प्रोडक्शन हाउज़ रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. 

Red Chillies Entertainment
Red Chillies Entertainment

फ़िल्म 8 मार्च को रिलीज़ होगी. ट्रेलर ये रहा: 

All Images Are Sourced From Red Chillies Entertainment 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”