ग़ुलाम दस्तगीर: भोपाल गैस त्रासदी का वो गुमनाम हीरो, जिसने परिवार खोने के बावजूद बचाई सैकड़ों जानें

Abhay Sinha

An Unsung Hero Of Bhopal Gas Tragedy Who Saved Many Lives: साल 1984, तारीख़ 2-3 दिसंबर. भोपाल के लोगों के लिए ये दिन किसी क़यामत से कम नहीं था. आज से 39 साल पहले यूनियन कार्बाइड के कारखाने से लगभग 40 टन ‘मेथायिल अयिसोसायिनेट’ गैस का रिसाव होने लगा था. भोपाल गैस त्रासदी में हज़ारों लोग अपनी जान गंवा बैठे थे और कई उसका असर आज भी लोग झेल रहे हैं.

medium

इस जानलेवा गैस के फ़ैलने के बाद हर शख़्स अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा था. उसी दौरान एक शख़्स ऐसा भी था, जिसने सैकड़ों लोगों की जाने बचाईं. उस हीरो का नाम था ग़ुलाम दस्तगीर.

akamaized

भोपाल स्टेशन के डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट ग़ुलाम दस्तगीर ने न ख़ुद की सोची और न ही अपने परिवार की. बस वो यात्रियों की जान बचाने में जुट गए. दरअसल, स्टेशन पर अचानक ही उनका दम घुटने लगा. उन्हें मालूम पड़ गया कि ज़हरीली जानलेवा गैस तबाही बनने वाली है.

thelogicalindian

गैस का रिसाव पता होने के बाद ग़ुलाम ने पहले तो स्टेशन पर खड़ी मुंंबई-गोरखपुर एक्सप्रेस को समय से पहले ही तुरंत रवाना किया. क्योंकि, उस वक़्त ट्रेन में क़रीब 1,000 पैसेंजर थे. फिर अपने सीनियर्स से बातचीत कर किसी भी दूसरी ट्रेन को भोपाल स्टेशन पर नहीं आने दिया.

indiarailinfo

गु़लाम दस्तगीर की ख़ुद की तबियत ख़राब हो रही थी. फिर भी वो पूरी रात लोगों को भोपाल से निकालने में मदद करते रहे. वहीं, उनके दोनों बेटों की इस ज़हरीली ग़ैस के कारण मौत हो गई.

trainman

अपनी इस कर्तव्यनिष्ठा और त्याग के लिए ग़ुलाम दस्तगीर को न ही कोई सम्मान दिया गया और न ही कोई मुआवज़ा. बता दें, साल 2003 में ग़ुलाम दस्तगीर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. मगर भोपाल के लोगों और यात्रियों के लिए वो हमेशा हीरो रहेंगे.

गौरतलब है कि Netflix पर The Railway Men नाम की सीरीज़ भी रिलीज़ हुई है, जिसमें के के मेनन उनसे प्रेरित क़िरदार निभाते नज़र आ रहे हैं. इस सीरीज़ में आर माधवन, दिव्येंदु और बाबिल ख़ान जैसे एक्टर्स भी लीड रोल में हैं.

ये भी पढ़ें: गोरखपुर के विनोद की कहानी, जिसने ख़ुद के लिए भारत रत्न मांगा और मामला राष्ट्रपति तक जा पहुंचा 

आपको ये भी पसंद आएगा