अर्नब और सुधीर चौधरी के बाद मुंबई के फ़ुटपाथ पर ‘The Walk Of Shame’ में आया कंगना का नाम

Sanchita Pathak

हॉलीवुड में एक चलन है, ‘The Walk Of Fame’ नाम से. लॉस ऐंजेलेस की सड़कों पर स्टार्स को इस तरह असम्मान दिया जाता है. 

Pinterest

इसी की तर्ज़ पर एक भारतीय ने मुंबई की सड़कों पर ‘The Walk Of Shame’ बनाया है. इसके द्वारा ये स्ट्रीट आर्टिस्ट कुछ ख़ासम-ख़ास भारतीयों को बेइज़्ज़त कर रहा है. 

इस श्रृंखला में लेटेस्ट नाम है बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट का. कंगना ने बहुत से सेलेब्स के लिए बेबुनियाद बयान दिए हैं. सुशांत सिंह राजपूत केस में भी उन्होंने बहुत लोगों को आड़े हाथों लिया और ख़ुद को केस से ज़बरदस्ती जोड़ने की कोशिश की. 

कंगना के अलावा इस स्ट्रीट आर्टिस्ट ने अर्नब गोस्वामी और सुधीर चौधरी को भी ‘Walk of Shame’ में शामिल किया था.  

कंगना के नाम के स्ट्रीट आर्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया-

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”