Animal vs Sam Bahadur Film: 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में बॉलीवुड की दो शानदार फ़िल्में रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और विकी कौशल की ‘सैम बहादुर’ रिलीज़ हुईं. रणबीर की इस एक्शन फ़िल्म ने ‘पठान’, ‘गदर 2’, ‘जवान’ और ‘टाइगर 3’ को पछाड़ते हुए बॉक्स ऑफ़िस पर धमाकेदार शुरुआत की है. वहीं विकी की ‘सैम बहादुर’ की शुरुआत साधारण ही रही. जहां ‘Animal’ को लेकर लोगों में ज़बरदस्त क्रेज़ देखने को मिल रहा है, वहीं ‘Sam Bahadur’ को केवल वही लोग देख रहे हैं जो बेहतर कहानी की तलाश में हैं.
ये भी पढ़िए: रणबीर कपूर स्टारर ‘Animal’ ने मचाई धूम, तीसरे दिन कलेक्शन के मामले में SRK की फ़िल्म को भी पछाड़ा
रणबीर कपूर की Animal तूफ़ानी मोड में बॉक्स ऑफ़िस पर भौकाल मचा रही है, वहीं विक्की कौशल की Sam Bahadur भी थिएटर्स में अपनी जगह डटी हुई है. विक्की की ‘सैम बहादुर’ के लिए बॉक्स ऑफ़िस की राह बिल्कुल भी आसान नहीं रही. ‘एनिमल’ ने पहले दिन से ही धमाकेदार कमाई करनी शुरू कर दी थी और बॉक्स ऑफ़िस पर पूरी तरह से कब्ज़ा कर लिया था. लेकिन ‘सैम बहादुर’ को देखने वालों की भी कोई कमी नहीं है.
अगर इन दोनों फ़िल्मों का कम्पैरिजन करें तो कहानी, एक्टिंग और स्क्रीनप्ले के मामले में ‘सैम बहादुर’ रणबीर की ‘एनिमल’ से कहीं बेहतर फ़िल्म है.
दरअसल, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ पूरी तरह से बॉलीवुड मसाला फ़िल्म है. वहीं विकी कौशल की ‘सैम बहादुर’ भारतीय सेना के पहले और एकमात्र फ़ील्ड मार्शल सैम होर्मूसजी फ्रामजी जमशेदजी मानेकशॉ एमसी की ज़िंदगी पर आधारित है. उन्हें सैम बहादुर के नाम से भी जाना जाता है. सैम मानेकशॉ 1971 के ‘भारत-पाकिस्तान युद्ध’ के दौरान भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष थे. वो फ़ील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाले भारतीय सेना के पहले अधिकारी थे.
कैसा रहा बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन
विकी कौशल की ‘सैम बहादुर’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफ़िस पर ठीकठाक शुरुआत की, लेकिन शनिवार और रविवार को कलेक्शन में ज़बरदस्त जंप मिला. पहले दिन केवल 6.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग के बाद फ़िल्म ने शनिवार को 9 करोड़ रुपये और रविवार को 10 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया. 3 दिन में फ़िल्म ने 25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इस फ़िल्म का अनुमानित बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस हिसाब से फ़िल्म 1 हफ़्ते में ही अपना बजट वसूल कर लेगी.
अगर ‘सैम बहादुर’ मंडे टेस्ट में पास हो जाती है, तो अगले हफ़्ते भी फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर डटी रहेगी. फ़िल्म को मिले सॉलिड क्रिटिक्स रिव्यू और फ़िल्म देखकर लौट रहे दर्शकों के फ़ीडबैक से फ़िल्म को ज़बरदस्त फ़ायदा मिल रहा है. ख़ासकर विक्की कौशल की ज़बरदस्त एक्टिंग ने फ़िल्म को शानदार बना दिया है. क्रिटिक्स भी उनकी एक्टिंग की जमकर सराहना कर रहे हैं.
अगर आप भी 1971 के ‘भारत-पाकिस्तान युद्ध’ के हीरो सैम मानेकशॉ की बहादुरी से रूबरू होना चाहते हैं तो इस फ़िल्म को देखना तो बनता है बॉस.