एनिमेशन की दुनिया में घुलना पसंद है तो इन 10 ख़ूबसूरत एनिमेटेड फ़िल्मों से प्यार हो जाएगा

Akanksha Tiwari

कार्टून और अनिमेटेड फ़िल्म देख-देख कर ही हम बड़े हुए हैं. इसलिये इन फ़िल्मों और कार्टून से हमारी बहुत सी यादें भी जुड़ी हुई हैं. अब बात जब कार्टून और एनिमेटेड फ़िल्मों की चली है, तो एक बार कुछ ख़ूबसूरत और बेहतरीन एनिमेटेड फ़िल्मों पर भी नज़र डाल लेते हैं. 

1. WALL-E (2008) 

2008 में आई इस फ़िल्म का प्रोडक्शन Pixar Animation Studios ने किया था और डायरेक्शन Andrew Stanton ने किया था. अगर आपको एनिमेटेड फ़िल्में पसंद हैं, तो ये फ़िल्म अच्छी लगेगी. 

newrepublic

2. Finding Nemo (2003) 

ये फ़िल्म एडवेंचर पसंद करने वाले लोगों के लिये है, जिसमें एनिमेशन के साथ काफ़ी इनोवेशन और क्रिएटिविटी दिखाई गई है. 

mentalfloss

3. Inside Out (2015) 

ये एक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म थी, जिसे Pete Docter ने डायरेक्ट किया था. इस फ़िल्म को देखना आपके लिये एक अलग ही अनुभव होगा. 

movienewsnet

4. Up (2009) 

Up भी एक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म ही थी. इसे भी Pete Docter ने डायरेक्ट किया था. इस फ़िल्म के डायरेक्शन की काफ़ी तारीफ़ हुई थी और ये बेस्ट एनिमेटेड फ़िल्मों में से एक है. 

rogerebert

5. Toy Stroy 3 (2010) 

Top Stroy 3 भी कॉमेडी ड्रामा थी, जिसे Lee Unkrich ने डायरेक्ट किया था. हांलाकि, बीच-बीच में ये फ़िल्म आपको थोड़ा इमोशनल भी कर सकती है. 

nytimes

6. How To Train Your Dragon (2010) 

इस फ़िल्म में आपको बहुत सारे एक्शन सीन देखने को मिलेंगे, जिसे देखना काफ़ी दिलचस्प होगा. फ़िल्म के एनिमेशन काफ़ी Impressive हैं. 

7. Frozen (2013) 

ये फ़िल्म म्यूज़िक पर आधारित थी, जिसमें एक बहादुर क्वीन के बारे में दिखाया गया था. 

newyorker

8. Ice Age (2002) 

Ice Age के एनिमेशन काफ़ी ज़बरदस्त थे. फ़िल्म देखने के बाद आपके मुंह से सिर्फ़ Wow वाली प्रतिक्रिया आयेगी. 

irishtimes

9. Zootopia (2016) 

फ़िल्म की कहानी फ़नी और अच्छी है, ऐसा मिश्रण कम ही देखने को मिलता है. अगर अब तक ने ये फ़िल्म नहीं देखी है, तो जल्दी से देख डालिये. 

youtube

10. Moana (2016) 

ये फ़िल्म भी एडवेंचर से भरपूर और मस्त है. एनिमेटेड फ़िल्मों में कुछ नया देखना चाहते हों, तो देख सकते हैं. 

theverge

ये फ़िल्में अच्छी हैं, मूड बदलने में भी सहायक हैं, इसलिये देखने की सलाह मान सकते हैं.   

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”