Bigg Boss 17: ‘सक्सेस मिल रही थी तो...’, अंकिता लोखंडे ने बताया क्यों हुआ था सुशांत सिंह संग ब्रेकअप?

Vidushi

Ankita Lokhande Opens About Breakup with SSR : बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) कंटेस्टेंट्स की आजकल हर तरफ़ चर्चा हो रही है, क्योंकि इस घर में काफ़ी ड्रामा देखने को मिल रहा है. गेम में बने रहने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स अपना बेस्ट दे रहे हैं. टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े नामों ने भी घर में एंट्री ली है. इस घर में दो कपल- नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा और विकी जैन-अंकिता लोखंडे हैं. हाल ही में हुए एपिसोड में हमने विक्की और ऐश्वर्या के बीच घमासान लड़ाई देखी.

india today

ये भी पढ़ें: जानिए कौन है Bigg Boss के इतिहास की सबसे महंगी कंटेस्टेंट, जिनकी 3 दिन की फीस थी करोड़ों रुपये

इसके अलावा हमने अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ हुए ब्रेकअप के बारे में मुन्नवर फारुकी (Munawar Faruqui) से बातचीत करते हुए देखा. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

अंकिता लोखंडे ने SSR संग ब्रेकअप पर की खुलकर बात

मुनव्वर फारुकी और अंकिता लोखंडे ने हाल ही में उन संघर्षों की बात की, जिनसे वो गुज़रे हैं. ‘पवित्र रिश्ता’ स्टारर एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे वो मुंबई आई थीं और उन्हें पैसों के लिए स्ट्रगल करना पड़ा. उन्होंने बताया कि हर दिन ‘पवित्र रिश्ता‘ के लिए उन्हें 2000 रुपए मिलते थे. इसके बाद उन्होंने अपनी ज़िन्दगी के दूसरे सबसे मुश्किल फेज़ के बारे में बात की- सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप. उन्होंने बताया कि उनकी ज़िंदगी एक रात में बदल गई थी.

glammshamm

‘एक रात में चीज़ें पलटी’

जब उनसे ब्रेकअप की वजह के बारे में मुनव्वर ने पूछा, तो उन्होंने कहा कि इसकी कोई वजह नहीं थी. उन्होंने बताया, “मैं ब्लैंक थी. एक रात में चीज़ पलटी है मेरी लाइफ़ में.” उन्होंने कहा कि यहां तक उनके पेरेंट्स भी इससे हिल गए थे और दोनों के अलग होने के बाद उन्होंने काफ़ी ट्रोलिंग का सामना किया. उन्होंने बाद में ये भी कहा कि उन्हें ऐसा फ़ील हुआ कि उन्हें सुशांत के लिए स्टैंड लेना चाहिए, क्योंकि चाहे कुछ भी था वो उनसे कनेक्टेड थीं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

विकी जैन के बारे में भी की बात

उन्होंने विकी जैन के बारे में भी बात की और कहा कि वो बहस के दौरान भी अपने पति की आंखों में उनके लिए प्यार देख सकती हैं. उन्होंने खुलासा किया कि सुशांत सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे थे और आगे बढ़ना चाहते थे. उन्होंने यहां तक कहा कि सुशांत उन्हें बताते रहते थे कि उनकी जिंदगी में क्या हो रहा है, ताकि वो समझ सकें कि उन्हें अपनी जिंदगी में कैसे आगे बढ़ना है.

bollywood life

सोशल मीडिया पर मिल रहे रिएक्शन

वीडियो वायरल होने के बाद अंकिता की इस बात पर लोग तमाम तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि ‘ये उनकी गेम में बने रहने के लिए स्ट्रेटेजी है’. वहीं, कुछ लोग उनको सपोर्ट कर रहे हैं.

https://twitter.com/Vinp0706/status/1719032614252863540

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: मुनव्वर फ़ारूकी से लेकर जिग्ना वोरा तक, 17वें सीज़न के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

आपको ये भी पसंद आएगा
BB 17: अंकिता लोखंडे को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद, लोग बोले ‘वोट के लिए नाम लेना बंद करो’
अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, जीते हैं सेलेब जैसी लाइफ़
जानिए कौन है Bigg Boss के इतिहास की सबसे महंगी कंटेस्टेंट, जिनकी 3 दिन की फीस थी करोड़ों रुपये
Bigg Boss 17: मुनव्वर फ़ारूकी से लेकर जिग्ना वोरा तक, 17वें सीज़न के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
पहचान कौन! चांद पर भी किंग है ये बॉलीवुड Actor, हर जन्मदिन पर Gift मिलता है उसे ‘चांद का टुकड़ा’  
सुशांत सिंह राजपूत से लेकर राजीव बागड़ी तक, इन 12 लोगों ने ख़रीदी है चांद पर ज़मीन